South Korea Fire News:दक्षिण कोरिया के दक्षिणी इलाकों में शुष्क मौसम और तेज हवाओं के कारण जंगलों में भीषण आग लग गई, जिससे अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है और 19 अन्य घायल हुए हैं। अधिकारियों के अनुसार, आग से लगभग 43,000 एकड़ जमीन जलकर राख हो गई है, और इस आग के कारण कई ऐतिहासिक संरचनाएं भी नष्ट हो गई हैं। इन घटनाओं ने दक्षिण कोरिया में तबाही मचा दी है। सरकारी अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को एंडोंग और आसपास के क्षेत्रों में निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का आदेश दिया गया।
Read more : Hasan Nawaz Sharif: लंदन में नवाज शरीफ के बेटे हसन नवाज दिवालिया घोषित, 10 मिलियन पाउंड का टैक्स बकाया
आग बुझाने की कोशिशों में हेलीकॉप्टर का क्रैश होना

दक्षिण कोरिया के गृह मंत्रालय के अनुसार, आग बुझाने की कोशिशों में लगभग 9,000 अग्निशमन कर्मी और 130 से ज्यादा हेलीकॉप्टर लगे हुए हैं। हालांकि, आग को काबू करने के दौरान एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया, जिससे एक पायलट की जान चली गई। यह घटना आग पर काबू पाने के प्रयासों के दौरान हुई, जब हेलीकॉप्टर टीम क्षेत्र में राहत कार्यों में जुटी थी। अधिकारियों ने बताया कि विमान में केवल एक पायलट था, और बचाव कार्य जारी हैं।
ऐतिहासिक संरचनाओं का नुकसान

आग के कारण 1300 साल पुराना बौद्ध मठ, गोउंसा, जो उइसियोंग में स्थित था, जलकर राख हो गया। यह मठ सातवीं सदी का था और इसका ऐतिहासिक महत्व बहुत अधिक था। इसके अलावा, सैंकड़ों अन्य संरचनाएं भी आग की चपेट में आकर नष्ट हो गईं हैं। कोरिया हेरिटेज सर्विस ने पुष्टि की कि इस आग ने ना केवल जंगलों को प्रभावित किया बल्कि ऐतिहासिक धरोहरों को भी नुकसान पहुंचाया है।
Read more : Shashi Tharoor Statement:रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच भारत के रुख पर शशि थरूर का बड़ा बयान…जानें क्या कहा?
प्रभावित क्षेत्रों में भारी तबाही

आग की चपेट में आए क्षेत्रों में एंडोंग, उइसियोंग, सानशियोंग और उल्सान शहर शामिल हैं, जहां से 5,500 से ज्यादा लोगों को अपने घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है। यह सभी इलाके आग से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। इसके अलावा, सैकड़ों इमारतें भी आग की चपेट में आकर पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं, जिससे संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है।
Read more : Sunita Williams की पृथ्वी पर सफल वापसी.. Elon Musk और NASA की टीम को बधाई
आग बुझाने का प्रयास
साउथ कोरिया के अग्निशमन दल और वन सेवा द्वारा जारी बचाव कार्यों में 130 से ज्यादा हेलीकॉप्टर और सैकड़ों वाहन लगे हुए हैं। यह प्रयास जारी है ताकि आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सके और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जा सके।साउथ कोरिया में आग बुझाने का कार्य एक बड़ा संकट बन गया है और यह स्थिति अब तक की सबसे गंभीर आग लगने की घटनाओं में से एक मानी जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि आग की चपेट में आने वाले क्षेत्रों में प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द सहायता और पुनर्वास मुहैया कराया जाएगा।