SA vs AFG: आज दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच 42वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा हैं। जहां पर अफगानिस्तान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका के टीम की प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव किए गए हैं।
read more: अरबपति उदय कोटक के बेटे ने मिस इंडिया अदिति से रचाई शादी..
अफगानिस्तान की टीम में कोई बदलाव नहीं
आपको बता दे कि आज अफगानिस्तान की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जबकि दक्षिण अफ्रीका टीम के मार्को यान्सिन और तबरेज शम्सी को आराम देने का फैसला किया गया हैं। इनकी जगह गेराल्ड कोएत्जी और एंडिले फेहलुकवायो को मौका दिया गया हैं।
शाहिदी ने टॉस जीतने के बाद कहा
अफगानिस्तान टीम के शाहिदी ने टॉस जीतने के बाद कहा, हम यहां पहले बल्लेबाजी करेंगे। पिच देखकर लग रहा है कि दूसरी पारी में यहां अच्छी स्पिन मिलेगी। लेकिन आज हमारी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं है।
टीमों की प्लेइंग-11
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अली खिल (विकेटकीपर), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक.
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्जी, एंडिले फेहलुकवायो, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा
read more: पीएम मोदी ने धनतेरस पर दी शुभकामनाएं, Vocal For Local को बढ़ावा देने की अपील की
जानें आज की पिच रिपोर्ट
आपको बता दे कि आज के पिच का मिजाज जब दोनों टीमों के कप्तानों से पूछा गया तो दोंनों ने अलग-अलग बताया है। शाहिदी के मुताबिक यह दूसरी पारी में टर्न करेगी। वहीं बावूमा का कहना है कि पिच शुरू में स्पिन को मदद देगी और दूसरी पारी में तेज गेंदबाज हावी रहेंगे। वैसे इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए भी पर्याप्त मौके होंगे। बता दें कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस वर्ल्ड कप में हुए तीनों मुकाबलों में कोई भी टीम 300 का आंकड़ा नहीं छू पाई है।