Daniel Balaji Death: साउथ इंडस्ट्री से एक बहुत ही दुखद खबर सामने आई है. तमिल और मलयालम फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले अभिनेता डेनियल बालाजी का निधन हो गया है. दिल का दौरा पड़ने की वजह से चेन्नई के एक निजी अस्पताल में उनका निधन हुआ है. ऐसा बताया जा रहा है कि सीने में दर्द की शिकायत की थी जिसके बाद उन्हें चेन्नई के कोट्टिवकम के एक अस्पताल में ले जाया गया था.
read more: Fake call करने वालों से रहे सावधान!DoT ने वॉट्सऐप कॉल्स को लेकर जारी की एडवायजरी
फैन्स और इंडस्ट्री में शोक की लहर
महज 48 साल की उम्र में एक्टर की मौत हो गई है. कम उम्र में एक्टर की मौत इंडस्ट्री के लिए बड़ा झटका है.बीते दिन उन्हें सीने में दर्द होने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था,उम्मीद थी कि उनकी जान बच जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. एक्टर के निधन से फैन्स और इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. फैन्स के लिए यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि एक्टर की निधन हो गया है. एक्टर की मौत की खबर ने तमाम चाहने वालों की आंखें नम कर दी हैं. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका है. डेनियल का अंतिम संस्कार आज उनके पुरसाईवलकम स्थित आवास पर किया जाएगा.
एक्टर फिल्मों में विलेन के रोल में खूब पॉपुलर थे
बताते चले कि निधन की खबर सामने आने के बाद फैंस और सेलेब्स सोशल मीडिया पर लगातार एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.डायरेक्टर मोहन राजा ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा-बहुत ही दुखभरी खबर है. वो मेरे लिए फिल्म इंस्टीट्यूट ज्वॉइन करने के लिए प्रेरणा थे. बहुत अच्छे दोस्त थे. मैं उनके साथ काम करना मिस कर रहा हूं. उनकी आत्मा को शांति मिले.बता दे कि एक्टर फिल्मों में विलेन के रोल में खूब पॉपुलर हुए थे.
बालाजी ने अपने करियर की शुरुआत कमल हासन के अधूरे ड्रीम प्रोजेक्ट ‘मरुधुनायगम’ में यूनिट प्रोडक्शन मैनेजर के रूप में की थी. उन्होंने राडिका सरथकुमार की ‘चिट्ठी’ में एक यादगार भूमिका निभाकर टीवी जगत में भी कदम रखा था. टेलीविज़न धारावाहिक में, उन्होंने डैनियल की भूमिका निभाई, जिससे उन्हें स्क्रीन नाम डैनियल बालाजी मिला.
read more: सपा विधायक के बिगड़े बोल! सीएम योगी और डिप्टी CM को बताया असली माफिया