Jammu Kashmir News: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के बदीमर्ग इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच एक और मुठभेड़ की खबर है। 13 नवंबर को हुई इस मुठभेड़ ने क्षेत्र में एक बार फिर से तनाव बढ़ा दिया है। उल्लेखनीय है कि बीते 24 घंटे के भीतर कुलगाम में यह दूसरी मुठभेड़ है। सूत्रों का कहना है कि सुरक्षाबलों ने आतंकियों के एक समूह को बदीमर्ग क्षेत्र में घेर लिया है और इलाके में भारी संख्या में जवान तैनात किए गए हैं। हालाँकि, अभी तक इस मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।
Read more: Jammu Kashmir: किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में सेना का एक पैरा ट्रूपर शहीद, चार जवान घायल
कुपवाड़ा में भी आतंकियों पर सेना की पैनी नजर
इससे पहले 12 नवंबर को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में भी सेना ने तीन से चार आतंकियों को घेर लिया था। यह घटना तब सामने आई जब सुरक्षा बलों को एलओसी से सटे कुपवाड़ा के नागमर्ग इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली। एलओसी के करीब बसे इस इलाके का इस्तेमाल आतंकी अक्सर कश्मीर में घुसपैठ करने के लिए करते हैं, और इसे बांदीपोरा, सोपोर, गांदरबल, और श्रीनगर के रास्ते दक्षिण कश्मीर पहुंचने के लिए सुरक्षित मार्ग मानते हैं। जानकारी के अनुसार, नागमर्ग क्षेत्र में आतंकी ऊंचाई पर घने पेड़ों की आड़ में छिपे हुए थे।
घेराबंदी और फायरिंग के बीच सुरक्षाबलों ने बढ़ाई चौकसी
सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने तड़के अभियान शुरू किया। घेराबंदी का अहसास होते ही आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसका जवानों ने मजबूती से जवाब दिया। दोनों ओर से लगभग एक घंटे तक रुक-रुक कर गोलाबारी होती रही। इस दौरान सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में सख्त घेराबंदी कर दी, जिससे आतंकी बाहर न निकल सकें। फिलहाल, सुरक्षाबल पूरी सतर्कता के साथ नागमर्ग क्षेत्र में अभियान जारी रखे हुए हैं। संदिग्ध आतंकियों की तलाश के लिए आसपास के इलाकों में भी गहन जांच की जा रही है।
सेना को मिली थी आतंकियों के छिपे होने की सूचना
कुलगाम और कुपवाड़ा में हुई लगातार मुठभेड़ों ने आतंकियों पर दबाव बढ़ा दिया है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सेना को इस क्षेत्र में आतंकियों के छिपे होने की पक्की सूचना मिली थी। इसके बाद से जवानों ने कड़ी सतर्कता के साथ इलाके की घेराबंदी कर दी है। इलाके में सेना के अतिरिक्त बलों की तैनाती भी की गई है ताकि आतंकियों को किसी भी तरह से भागने का मौका न मिले। ऑपरेशन में शामिल आतंकियों की संख्या के बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है, लेकिन सेना ने क्षेत्र में पूरी एहतियात बरतते हुए अभियान को जारी रखा है।
Read more; Jammu-Kashmir: सुरक्षा बलों ने सोपोर में दो आतंकियों का किया सफाया, किश्तवाड़ में वीडीजी सदस्यों की हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई
आतंकियों के लिए घुसपैठ का मुख्य रास्ता बन चुका है कुपवाड़ा
कुपवाड़ा का नागमर्ग क्षेत्र एलओसी से सटा हुआ है और यह बांदीपोरा जिले के समीप है। यह इलाका अक्सर आतंकियों के लिए घुसपैठ का प्रमुख रास्ता बनता है, जहाँ से वे बांदीपोरा, सोपोर और श्रीनगर होते हुए दक्षिण कश्मीर पहुंचने की कोशिश करते हैं। सेना द्वारा इस इलाके में विशेष अभियान चलाया जा रहा है ताकि आतंकियों की किसी भी कोशिश को नाकाम किया जा सके।
Read more: Jammu Kashmir Assembly: सदन में आर्टिकल 370 पर मचा हंगामा, फाड़े गए पोस्टर, हाथापाई तक पहुंचा मामला