नवादा संवाददाता-अनिल शर्मा
नवादा: नवादा में बिना आंख के जन्म लिया बच्चा,पीड़ित परिवार के लिए मसीहा बने सोनू सूद, खबर मिलते ही इलाज का उठाया जिम्मा….
एक मां के लिए सुखद एहसास होता है जब उसका बच्चा धरती पर जन्म लेता है और वो बच्चा जब आए और पता चले कि उसमें कमी है तो क्या गुजरेगी उस मां पर.इस धरती पर एक ऐसे बच्चे ने जन्म लिया जिसकी आंखे ही नहीं है.
गरीबों के मसीहा बने सोनू सूद
पूरा मामला जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के गोगन पंचायत के अमरपुर गांव का बताया जाता है.जहां एक ऐसा बच्चा पैदा हुआ जिसकी आंखे ही नहीं है.पीड़ित बच्चे का परिवार के पास पैसे का अभाव रहने के कारण पीड़ित परिवार अपने बच्चे का इलाज नहीं करा पाए.
वहीं इस पीड़ित बच्चे का विडियो सोशल मीडिया पर देख बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद इस गरीब परिवार के लिए मसीहा बनकर सामने आए है. सोनू सूद बिन आंख के बच्चे गुलशन का इलाज कराने का जिम्मा अपने कंधों पर ले लिया है.
Read More: कार्रवाई के खौफ में लाइट और पंखा ठीक करने पहुंचे गुरूजी
सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए लिखा है की ‘ चल बेटा गुलशन,इलाज का समय हो गया,अब अपनी आंखों से दुनिया देख’.बिन आंख के जन्मे एक 11 महीने का मासूम गुलशन अब सिर्फ सोनू की वजह से सामान्य जीवन जी पाएगा.
गुलशन के परिवार ने कहीं आपबीती
गुलशन के पिता राजेश चौहान रिक्शा चालक बताए जाते है पीड़ित बच्चे गुलशन का पिता राजेश रिक्शा चलाकर अपने परिवार का गुजर बसर करते है मां गृहणी बताई जाती है. वहीं गुलशन के परिवार का कहना है कि प्रेग्नेंसी के दौरान लिए के सभी चेकअप हुए, लेकिन ऐसी किसी बात का संदेह नहीं था.वहीं बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के वजह से अब गुलशन बहुत जल्द दुनिया को देखेगा. पीड़ित बच्चे का पिता ने बताया की सोनू सूद सिर्फ एक्टर ही नहीं हैं, बल्कि वो हर जरूरतमंद देशवासी के लिए मसीहा बन चुके हैं. सोनू सूद ने कई लोगों की मदद करके उन्हें नई जिंदगी दी है, पीड़ित बच्चे का परिवार सोनू सूद को अपना भगवान मान चुके है.
बता दे बॉलीवड स्टार सोनू जो हमेशा जरूरतमंद कि मदद के लिए तत्पर रहते है. सोनू सूद आज बॉलीवुड का ऐसा चेहरा बन चुके है, जिन्हें पूरी दुनियां के लोग उनकी नेकी की वजह से प्यार और इज्जत कि नजरों से देखते है.वहीं सोनू के इस ऐलान के बाद फैंस उन्हें सुपर हीरो बता रहे हैं ।