Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के बैतूल में एक बहू-बेटे द्वारा अपने बुजुर्ग माता-पिता को बंधन बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.बहू-बेटे ने बुजुर्ग माता-पिता को घर में बंधक बनाकर रखा.बुजुर्ग दंपति को खिड़की और दरवाजे के सामने दीवार खड़ी करके बंधक बना लिया जिसके बाद दंपति ने अपने बेटे-बहू के इस अमानवीय कृत्य को वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करवा दिया जिसकी जानकारी मिलने कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बेटे-बहू को दरवाजे के सामने खड़ी दीवार को हटाने का निर्देश दिया साथ ही पुलिस को दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए.पुलिस ने आरोपी बहू-बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Read More: NEET पेपर लीक मामले में सियासी घमासान तेज, मनोज झा का मोदी सरकार पर हमला
बेटे-बहू ने बुजुर्ग माता-पिता को किया कैद
आपको बता दें कि,ये पूरा मामला बैतूल के सिविल लाइन इलाके का है जहां 70 साल की लता भार्गव ने अपने बेटे-बहू पर आरोप लगाए हैं कि,बेटा जितिन भार्गव और बहू प्राची भार्गव ने दरवाजे के सामने दीवार खड़ी कर दी है जिसके कारण वो अपने बीमार पति महादेव भार्गव का इलाज नहीं कर पा रही है.बुजुर्ग महिला ने बताया कि,उनका बेटा मर्चेंट नेवी में दुबई में नौकरी करता है और बहू बैतूल में एक स्कूल की संचालिका है.इसको लेकर बुजुर्ग महिला ने एसपी और कलेक्टर को शिकायत दर्ज कराई थी इसके बाद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करा दिया।
Read More: Sonakshi-Zaheer की रिसेप्शन पार्टी में सलमान खान समेत कई बड़े चेहरे हुए शामिल
कलेक्टर ने केस दर्ज करने का आदेश दिया
पूरे मामले पर कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि,बैतूल के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक घर है जहां बहू का अक्सर उसके सास-ससुर के साथ विवाद होने की जानकारी मिली है.बहू ने सास-ससुर को अंदर कैद करके दरवाजे को बंद कर दिया है और सामने एक दीवार खड़ी कर दी दोनों बहुत दयनीय स्थिति में हैं.
बीमार ससुर का इलाज नहीं हो पा रहा है.उन्हें निर्देश दिया गया है जो अवैध निर्माण है उसे हटाया जाए बुजुर्ग दंपति के साथ प्रताड़ना की जांच कराने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो का संज्ञान लिया और मौके पर निरीक्षण किया.पुलिस ने बताया कि,प्राची भार्गव ने अपने सास-ससुर के कमरे के सामने दीवार बना दी है जिससे उनका बाहरी लोगों से संपर्क नहीं हो पा रहा और दोनों अपना इलाज कराने भी नहीं जा पा रहे थे.पुलिस ने बुजुर्ग दंपति की शिकायत पर धारा 342,506,294 और 34 के तहत केस प्राची भार्गव और जितिन भार्गव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Read More: Kanpur में सड़क हादसे ने ली वकील की जान, ड्राइवर ने जानबूझ कर चढ़ाई कार
बेटे-बहू ने आरोपों का नकारा
इस पूरे मामले को लेकर बेटे जितिन भार्गव ने बताया कि,उन्होंने अपने माता-पिता को घर में कैद नहीं किया है बल्कि मैंने अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर ऐसा किया.मेरी बेटी और परिवार को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था क्योंकि मेरी मां गलत लोगों से संबंध रख रखी थी इसलिए मैंने अलग रास्ते के लिए बीच में दीवार बनवाई थी.वहीं बहू प्राची भार्गव ने बताया बुजुर्गों के नाम पर बने कानून का उन दोनों को डर दिखाया जाता और प्रताड़ित किया जाता है.मेरे पति विदेश में नौकरी करते हैं और बहुत कम आ पाते हैं मैं अपने घर पर सुरक्षित नहीं हूं।
Read More: अरमान मलिक और उनकी पत्नियों पर भड़की देवोलीना भट्टाचार्जी, कही ये बड़ी बात..