Mafia Mukhtar Ansari : माफिया मुख्तार अंसारी के मौत की खबर गुरुवार रात से ही मीडिया के जरिए जंगल में आग की तरह फैल गई लेकिन अपने पिता की मौत माफिया के बड़े बेटे अब्बास अंसारी को आज सुबह करीब साढ़े आठ बजे पता चली जिसके बाद वो फूट-फूटकर रोने लगा.दरअसल,माफिया डॉन मुख्तार अंसारी का बड़ा बेटा और सुभासपा से विधायक अब्बास अंसारी 1 साल से अधिक समय से कासगंज की जिला जेल में बंद है इससे पहले वो चित्रकूट जेल में बंद था जहां उसकी पत्नी निखत बानो उससे अवैध रुप से मिलती थी इसकी भनक लगते ही अब्बास अंसारी को 14 फरवरी 2023 को कासगंज जेल में शिफ्ट कर दिया गया यहां उसे हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है।
Read more : Chandauli के रण में बीजेपी फिर होगी हैट्रिक या फिर विपक्ष पड़ेगी भारी?
पिता की मौत के बाद रातभर बैरक में चैन से सोया बेटा
बांदा जेल में निरुद्ध मुख्तार अंसारी की मौत रात में ही हो गई थी लेकिन उसकी मौत की खबर की भनक रात तक उसके बेटे को नहीं लग सकी.अब्बास अंसारी रात में अपनी बैरक में चैन से सोया सुबह उठकर उसने अपनी सारी नित्य क्रियाएं की इसके बाद करीब साढ़े आठ बजे जेल प्रशासन ने उसके पिता के मौत की खबर उसको दी.आज सुबह जब जेल प्रशासन ने मुख्तार अंसारी के मौत की खबर उसके बेटे अब्बास को दी तो पहले वो इस बार पर अविश्वास जाहिर करता रहा और जेल प्रशासन से अखबार मांगने लगा.जेल प्रशासन ने उसके पिता की मौत की खबर की कटिंग उसको पढ़ने के लिए दी जिसे पढ़कर वो अपनी बैरक में बिलख-बिलखकर रोने लगा।
Read more : चुनाव आयोग पूरी तरह से तैयार!अगर बड़ी मात्रा में कैश लेकर की यात्रा तो होगी कार्रवाई
कासगंज जेल के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा
आपको बता दें कि,अब्बासी अंसारी ने इसके बाद जेल अधीक्षक से अपने परिजनों से बात करने की मांग की जिसके बाद उसे परिजन के रजिस्टर्ड नंबर पर बात कराई गई इस दौरान उसने करीब 20 मिनट तक बातचीत की और फोन पर रोने लगा.जेल प्रशासन ने अब्बास अंसारी के बैरक की निगरानी बढ़ा दी है,डिप्टी जेलर खुद उसकी बैरक पर अपनी नजर बनाए हुए हैं.जेल के बाहर भी सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया गया है सात ही क्विक रिस्पांस टीम को भी तैनात किया गया है.किसी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए जेल के बाहर फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भी खड़ा कर दिया है।
Read more : मंडी में चुनाव प्रचार करने पहुंची कंगना रनौत, कहा- “मैं आपकी बेटी हूं, हीरोईन नहीं..’
हाई सिक्योरिटी बैरक में बंद है अब्बास अंसारी
कासगंज जेल के मध्य में बनी हाई सिक्योरिटी बैरक में अब्बास अंसारी शुरु से ही अकेला रहा है जबकि इस बैरक में एक साथ दो बंदियों के रहने की व्यवस्था है.बैरक को इस तरह से बनाया गया है कि,बैरक के बाहर से बंदी पर पूरी नजर रखी जा सकती है जबकि,अंदर बैरक में बंद कैदी को बाहर का कोई दृश्य दिखाई नहीं देता.कैदियों पर नजर रखने के लिए यहां पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था है जहां कंट्रोल रुम से नजर रखी जाती है।