Parliament session : सालों से हम देश के राष्ट्रीय पशु बाघ को याद करते आये है , लेकिन अब सांप्रदायिकता को बढावा देने वाली और हिन्दुत्व का झण्डा गाडंने वाली भाजपा सरकार अब राष्ट्रीय पशु में बदलाव कर रही है । इसको लेकर सोमवार को संसद के सदन में सवाल उठा कि, ‘क्या केन्द्र सरकार राष्ट्रीय पशु में बदलाव करने पर विचार कर रही है ? इसका जवाब देते हुए केंद्रीय संस्कृति मंत्री किशन रेड्डी ने संसद में जवाब देते हुए बताया कि, भारत का राष्ट्रीय पशु बाघ है और सरकार का इरादा गाय को राष्ट्रीय पशु के रूप में मान्यता देने का नहीं है।’ दरअसल , दरअसल, सोमवार को संसद में ये जवाब संस्कृति मंत्री किशन रेड्डी ने भाजपा के सांसद भागीरथ चौधरी के सवाल का उत्तर देते हुए बताया ।
READ MORE : रूस के मिसाइल हमले में डोनेट्स्क के इतने लोगों की मौत…
भागीरथ चौधरी ने ये किया था सवाल
संसद सत्र में प्रश्न काल के दौरान भाजपा सांसद भागीरथ चौधरी ने संस्कृति मंत्रालय से सवाल करते हुए कहा कि, भारतीय संस्कृति की अभिन्न अंग ‘गौमाता’ (गाय) को क्या सरकार राष्ट्रीय पशु देने के बारे में विचार कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने पूछा कि क्या राष्ट्रीय पशु के रूप में संसद में कानून लाकर भारतीय एवं ‘सनातन संस्कृति’ के संरक्षण एवं पुनरुद्धार पर विचार किया जा रहा है?’
हाईकोर्ट के आदेश को लेकर किया गया प्रश्न
इसके अलावा सदन में इलाहाबाद और जयपुर उच्च न्यायालय ने ‘गौमाता’ को राष्ट्रीय पशु घोषित करने को लेकर पड़ी याचिका को लेकर किए गये सवाल में इस प्रकिया में तेजी लाने को लेकर किये गये सवाल का उत्तर देते हुए रेड्डी ने कहा है कि, ये मामले राज्य के विधायी अधिकारियों के अधिकार क्षेत्र में हैं।
केन्द्रीय मंत्री ने सदन में कही ये बात
संसद के प्रश्न काल में पूछे गये सवालो का जवाब देते हुए मंत्री रेड्डी ने कहा है कि, ”भारत सरकार ने बाघ को राष्ट्रीय पशु और मोर को ‘राष्ट्रीय पक्षी’ के रूप में अधिसूचित किया है, और इन दोनों को वन्य जीवन (संरक्षण) अधिनियम 1972 की अनुसूची- I जानवरों में शामिल किया गया है। इसके साथ ही रेड्डी ने कहा भारत सरकार काफी समय से MoEF&CC के आधिकारिक रिकॉर्ड में नहीं आ रही थी इसलिए सांस्कृतिक मंत्रालय ने 30 मई 2011 को बाघ और मोर को क्रमशः ‘राष्ट्रीय पशु’ और राष्ट्रीय पक्षी’ के रूप में पुनः अधिसूचित किया।”
READ MORE : डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर हुई मौत…
राज्यों में चलाया जाएगा राष्ट्रीय गोकुल मिशन
इसके आगे मंत्री रेड्डी ने बोलते हुए कहा कि, ‘राज्यों में पशुपालन और डेयरी विभाग मवेशियों की स्वदेशी नस्लों सहित स्वदेशी नस्लों के सुधार और संरक्षण के लिए राष्ट्रीय गोकुल मिशन लागू कर रहा है। इस मिशन से देश में मवेशियों समेत स्वदेशी नस्लों की उपलब्धता में वृद्धि हो रही है। उन्होंने बताया कि इसके तहत विभाग ने गाय और उनके बछड़ों की सुरक्षा के लिए भारतीय पशु कल्याण बोर्ड की भी स्थापना की है।’