Snake Farming: इन दिनों हमारे भारत देश में सावन माह की धूम मची हुई है, इस माह में शिव भगवान और उनके प्रिय नागदेवता में हिन्दू धर्म के लोगों की बहुत श्रध्दा रहती है। शायद यही वजह है कि, हमारे देश में कई नस्ल के सांप पाए जाते है और उनका पालन में कई स्थानों पर किया जाता है । इसके साथ ही विदेश के कई ऐसे स्थान है जहां बड़ी संख्या में सांप और कोबरा पाले जाते है।
READ MORE : नारको टीम की बड़ी कार्यवाही, 4 किलो गांजे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार..
लेकिन क्या आपको पता है कि, दुनिया में एक स्थान ऐसा भी है की जहां सांप की खेती की जाती है। ये बात सुनने में भले ही थोड़ी अजीब लग रही हो लेकिन ये बिल्कुल सच है । दरअसल , जिस प्रकार हमारे यहां जानवरों को पाला जाता है , उनकी देखभाल की जाती है । उसी प्रकार इस देश में सांपो को पाला जाता है और उनके बच्चे को पैदा किया जाता है । शायद यही वजह है कि, इसे सांप की खेती का नाम दिया गया है । आइए जानते इसके पीछे की क्या कहानी है और क्या इतिहास है ।
यहां होती है सांप की खेती
प्राप्त इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चीन का एक प्रांत है जिसिकियाओ जहां सांप की खेती की जाती है । इस प्रांत में किंग कोबरा, वाइपर और रैटल स्नेक जैसे एक से बढ़कर एक जहरीले सांपों को पैदा किया जाता था । जानकारी के मुताबिक, इस जगह पर हर साल तकरीबन तीस लाख से ज्यादा सांप पैदा किए जाते है । इसके अलावा इस देश में कॉकरोच लेकर मच्छरों तक को बड़े पैमाने पर पैदा किये जाते है ।
सांप की खेती है इतने लोगो का रोजगार
लेकिन क्या आपको मालूम है ऐसा करने के पीछे की वजह क्या है, तो आपको बता दे कि चीन में हजारों सालो से परंपरागत चिकित्सा को बढावा देने के लिए सांपों से कई तरह की दवाएं बनाई जाती है। एक्सपर्ट्स के अनुसार , चीन के इस गांव में तमाम तरह की नस्ल के सांप पाए जाते है । इन सांपों को लकड़ी और शीशे के छोटे-छोटे बक्सों में पाला जाता है। इस करोबार में लगभग 170 परिवार से ज्यादा परिवार है जो हर साल तीस लाख से ज्यादा सांपों की पैदावार करके लाखों रूपए कमाते है ।
READ MORE : आपसी रंजिश में परिवार को लगाई आग…
सांप से होता है इन बीमारियों का इलाज
एक और मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि, सांपो से कई तरह की कई प्रकार की बीमारियों का इलाज भी संभव है, बहुत से स्थानों पर सांपो से दवाएं बनाकर उनसे इलाज किया जाता है। सापों से बनी दवा से त्वचा रोग का इलाज किया जाता है। इसके अलावा कैंसर जैसे खतरनाक बीमारी का भी सांप से बनी दवाओं से इलाज किया जाता है, वही दिल के मरीज को भी सांप का जहर दिया जाता है । सांप से तैयार दवा से शराब का असर पीने वाले के शरीर पर नहीं पड़ता है और व्यक्ति हमेशा स्वस्थ रहता है । साल 1918 में भी विदेश में फैली स्पेनिश फ्लू में इलाज के लिए चीन सांप के तेल से इलाज किया जाता है ।