Vikas Dubey Snake Bite News : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले विकास द्विवेदी पर इन दिनों सुर्खियों में है।इनके साथ हो रही स्नैक बाइट की घटना मिस्ट्री बन चुकी है।वहीं सर्पदंश से बचने के लिए विकास पिछले 11 दिनों से राजस्थान के दौसा जिले में स्थित मेहंदीपुर बालाजी की शरण में है। यहां विकास खुद के साथ हो रही अनोखी घटना से छुटकारा पाने के लिए बालाजी महाराज से प्रार्थना कर रहा है, लेकिन सोमवार शाम में विकास द्विवेदी को 8वीं बार सांप ने डस लिया।
वहीं विकास और उसके परिजनों का दावा है कि जब सोमवार की शाम को सांप ने विकास को डसा तो उस दौरान बालाजी महाराज की कृपा से उसे कुछ नहीं हुआ। वहीं, सांप के डसने के बाद भी विकास पूरी तरह स्वस्थ है। वहीं, पीड़ित विकास और उसके परिजनों का ये भी दावा है कि जब सांप ने विकास को डसा तो सांप को आते-जाते किसी ने नहीं देखा।
Read more : Budget 2024: 3 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री,युवाओं के सपनों को मिली उड़ान सर्विस सेक्टर के लिए भी बड़ा ऐलान
बालाजी के मंदिर में सांप ने आठवीं बार डसा
वहीं दुसरी तरफ सीएमओ ने बयान जारी कर कहा था कि विकास द्विवेदी स्नैक फोबिया का शिकार है। अब यूपी के फतेहपुर जिले के मलवा थाना इलाके के सोरा गांव निवासी विकास द्विवेदी ने एक बार फिर दावा किया है कि उसको आठवीं बार भी सांप ने काटा है। विकास ने दावा किया, ‘मुझे सोमवार को बालाजी मंदिर में आरती के समय सांप ने काट लिया। मैंने अपनी मामी को सबसे पहले जानकारी दी कि सांप ने काट लिया है। बालाजी महाराज की कृपा से मुझे कुछ नहीं हुआ। किसी प्रकार का कोई दर्द नहीं हुआ।’
Read more : Budget 2024: युवाओं के लिए 4 करोड़ रोजगार, इंटर्नशिप और 20 लाख तक का लोन
“सीएमओ की रिपोर्ट गलत है”
इसके बाद जब पूछा गया कि क्या इस बार सांप ने कोई सपना दिया या कोई अहसास हुआ, इस पर विकास ने कहा, ‘सुबह 10 बजे के आसपास बुरे अपशगुन हुए। फिर 1 बजे के आसपास आंख फड़कने लगी। मैंने घरवालों को भी इस बारे में बताया था। मंदिर की ओर से सभी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। वीआईपी पास मुझे दिया गया है। जिसके बाद सीएमओ की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए विकास ने कहा, ‘सीएमओ की रिपोर्ट गलत है। जब मैं वहां पर नहीं हूं तो सीएमओ की टीम ने रिपोर्ट कैसे तैयार कर ली।’
Read more : ‘बंगाल से जलते हैं PM मोदी,जनता फिर देगी इसका जवाब’…BUDGET 2024 पर ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया
विकास के पिता को आया बुरा सपना
विकास के पिता सुरेंद्र ने कहा, ‘इस बार सांप के काटने पर कोई समस्या नहीं आई> पूरा शरीर अकड़ जाता था लेकिन इस बार कोई दिक्कत नहीं हुई। मुझे आप सुबह 5 बजे के करीब डरावना सपना आया था। सपने में आया कि सांप ने मेरे बेटे को डस लिया है। मेरे बेटे की मौत हो गई है।’
Read more : BUDGET 2024 में केंद्र की सौगात से नीतीश और नायडू गदगद,बोले-विशेष सहायता मिलना शुरू हो गया
स्नेक हिस्ट्री को लेकर कई सवाल हो रहे खड़े
आपको बताते चले की विकास की मिस्ट्री को लेकर संदेह पैदा होता है कि पहले सात बार सांप डसने के बावजूद भी उसने सरकारी अस्पताल में इलाज नहीं कराया।वहीं जब मेहंदीपुर बालाजी में आठवीं बार सांप काटने का दावा किया गया, तब भी ना किसी सरकारी अस्पताल में और ना ही किसी निजी चिकित्सालय में विकास द्विवेदी को दिखाया गया। विकास की स्नेक हिस्ट्री को लेकर अलग-अलग सवाल खड़े हो रहे हैं और संदेह गहराता जा रहा है।