Mirzapur संवाददाता : रामलाल साहनी
Mirzapur : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी के रोकथाम में संलिप्त तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार । 50 लाख रुपए की अवैध शराब किया बरामद, 370 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक अंतर्राज्यीय तस्कर को किया गिरफ्तार । हरियाणा के सोनीपत से लाकर झारखंड में ऊंचे दाम पर बेचते थे अवैध शराब, गाड़ी का नंबर प्लेट बदलकर करते थे अवैध शराब की तस्करी, अदलहाट थाना क्षेत्र के कौड़ीया ग्राम के पास एसओजी, सर्विलांस और थाने की पुलिस को वाहन चेकिंग में मिली सफलता। एसपी सिटी ने पत्रकार वार्ता कर किया खुलासा।
Read more : Sultanpur में आज निकली श्रीराम भव्य शोभायात्रा..
3300 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब लदी..
अदलहाट थाना क्षेत्र के कौड़ीया ग्राम के पास एसओजी, सर्विलांस और थाने की पुलिस को वाहन चेकिंग में बड़ी सफलता मिली है। एक डीसीएम ट्रक को रोकर कर चेकिंग किया गया जिसमें 370 पेटी लगभग 3300 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब लदी थी । ट्रक में सवार एक व्यक्ति रवि वर्मा को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया ।जनपद लखीमपुर निवासी रवि ने बताया कि हरियाणा के सोनीपत से ले जाकर झारखंड में शराब की बिक्री करता था ।
Read more : Kuno National Park में चीता ‘शौर्य’ की हुई मौत..
50 लाख कीमत की शराब और डीसीएम बरामद..
एसपी सिटी ने पत्रकार वार्ता कर खुलासा करते हुए बताया कि हरियाणा के सोनीपत से शराब लाकर यह झारखंड और बिहार के रास्ते ले जाकर उसे बिक्री करते थे। 50 लाख कीमत की शराब और डीसीएम बरामद की गई है, पुलिस कार्रवाई कर अभियुक्त रवि वर्मा को जेल भेज रही है । इस तस्करी में और कितने लोग शामिल थे इसका भी पता लगाने में जुटी है।