झाँसी संवाददाता: भारत नामदेव
झाँसी के पूँछ थाना क्षेत्र के में 4 जून को चितगुवा रेलवे फाटक के नजदीक एक महिला ट्रेन से कट गई थी। महिला के भाई के मुताबिक वह पूँछ से झाँसी जा रही थी, इसी दौरान ट्रेन से गिरकर महिला ट्रेन की चपेट में आ गई, और गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिसे मोठ अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
जहां उसकी हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल झाँसी रेफर कर दिया था। जिला अस्पताल में महिला ने दम तोड़ दिया था। लेकिन अब पूँछ थाना पुलिस ने मृतका के भाई राजेश यादव पर IPC की धारा 306 ( आत्महत्या के लिए उकसाने ) एवं 504 ( गाली गलौज कर अपमान करने ) की धारा में मामला दर्ज कर लिया है।
भाई को ट्रक खरीदने के लिए कुछ पैसे दिए थे…
दरअसल पूरे मामले को मृतक महिला का भाई छुपा रहा था, और घटनाक्रम को एक रेल हादसा बताने में लगा था। जिसके बाद इस मामले में पूँछ पुलिस पड़ताल कर रही थी, इसी दौरान पुलिस को गांव खिल्ली से ही जानकारी हुई कि घटना के पहले मृतका और उसके भाई के बीच झगड़ा हुआ था, आपको बता दें कि महिला द्वारा अपने भाई को ट्रक खरीदने के लिए कुछ पैसे दिए थे। जिनको वह काफी दिनों से मांग रही थी, लेकिन भाई पैसा देने के लिए तैयार नहीं था।
Read more: पेशाबकांड मामले पर नेहा सिंह खिलाफ दर्ज हुई FIR..
इलाज के दौरान महिला ने तोड़ दम…
जब महिला ने पैसे मांगे तो भाई के द्वारा उसके साथ बदसलूकी करते हुए गाली गलौज की और पैसे ना देने पर महिला आत्महत्या कर लेने की बात कह रही थी। जिस पर राजेश उसे उकसा रहा था, और इसी दौरान चितगुवा रेलवे फाटक के पास जाकर महिला ट्रेन से कट गई, इलाज के दौरान महिला ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया था। मृतका के पति रामकृष्ण यादव की तहरीर पर पुलिस ने भाई के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही में जुट गई।