Singham Again Collection: अजय देवगन (Ajay Devgan) की बहुप्रतीक्षित फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) ने दिवाली पर रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है. फिल्म ने पहले ही दिन 43.5 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूकर अपने बेहतरीन प्रदर्शन का संकेत दिया. यह अजय देवगन के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है. रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) द्वारा निर्देशित कॉप यूनिवर्स की इस पांचवीं किस्त ने दर्शकों पर अपना जादू बरकरार रखा. पहले वीकेंड के दौरान, फिल्म के साथ रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 के बावजूद सिंघम अगेन की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला.
Read More: Agra में वायुसेना का मिग-29 हादसे का शिकार, खेत में क्रैश हुआ विमान, कोई जनहानि नहीं
तीन दिन की कमाई में शैतान और दृश्यम 2 को पछाड़ा
सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 43.5 करोड़, दूसरे दिन 42.5 करोड़ और तीसरे दिन 35 करोड़ रुपये की कमाई की. चौथे दिन के आंकड़ों के मुताबिक, शाम 5 बजे तक फिल्म ने 7.86 करोड़ रुपये जोड़कर अपनी टोटल कमाई को 129.61 करोड़ तक पहुंचा दिया.
रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में सबसे बड़ी ओपनर
आपको बता दे कि, पहले वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनकर सिंघम अगेन (Singham Again) रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के कॉप यूनिवर्स की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. इसने सिंघम रिटर्न्स, शैतान और दृश्यम 2 जैसी फिल्मों की शुरुआती तीन दिनों की कमाई को पीछे छोड़ दिया है.
पहले वीकेंड में 120 करोड़ का आंकड़ा पार
जहां सिंघम अगेन (Singham Again) ने पहले वीकेंड में 120 करोड़ का आंकड़ा पार किया, वहीं भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) ने भी 100 करोड़ रुपये की कमाई की. तीसरे दिन भूल भुलैया 3 की कमाई सिंघम अगेन के करीब रही, जिससे चौथे दिन दर्शकों का रुझान भूल भुलैया 3 की ओर बढ़ सकता है और इसका असर सिंघम अगेन की कमाई पर पड़ सकता है.
350 करोड़ के बजट से बनी फिल्म
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, सिंघम अगेन (Singham Again), सिंघम सीरीज (Singham series) की तीसरी फिल्म है, जिसमें अजय देवगन, करीना कपूर के साथ अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जैसे बड़े सितारे नजर आए हैं. सलमान खान के स्पेशल कैमियो ने फिल्म के प्रति दर्शकों की रुचि और बढ़ा दी. करीब 350 करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म की अगली हफ्ते की कमाई यह तय करेगी कि यह कितने दिनों में अपने बजट को पार कर पाती है.
Read More: बैन के बावजूद दिल्ली में खूब फूटे पटाखे, बढ़ते वायु प्रदूषण पर Delhi सरकार को अब SC ने लगाई फटकार