कानपुर संवाददाता : Abhishek Dubey
कानपुर : डॉग स्क्वायड व पुलिस की टीमें जांच में जुटीकानपुर महाराजपुर थाना क्षेत्र में स्थित प्राचीन मां नन्दा देवी मन्दिर में देवी का चांदी का मुकुट व चार पीतल के घंटो पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। सुबह जब ग्रामीण पूजा के लिए आए तो देखा की मां के सिर से मुकुट और घंटे गायब है। यह देख मंदिर में हड़कंप मच गया। गांव के लोग एकत्रित हुए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करना शुरू कर दिया।

घटना का खुलासा

बता दें कि पुलिस की सूचना पर डॉग स्क्वायड की टीम ने पहुंचकर कुछ अहम साक्ष्य खंगाले। इसके बाद मौके पर एसीपी चकेरी अमरनाथ यादव समेत पुलिस के आलाधिकारी पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल में जुट गए। ज्ञात हो कि क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीण भय में है। ग्रामीणों का कहना है कि चोरों को अब पुलिस का डर नहीं है। यही वजह है कि क्षेत्र में आए दिन चोरी हो रही है। वहीं कार्यवाहक थाना प्रभारी पवन तिवारी का कहना है कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
Read more : श्रावण मास में महिलाओं ने मनाया तीज का त्यौहार, भारतीय संस्कृति को दिया बढ़ावा
अब तक हुई चोरी

गौरतलब है कि महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महीने में करीब आधा दर्जन चोरियां हो चुकी है। वहीं चोरी की वारदातों का खुलासा महाराजपुर पुलिस अभी तक नहीं कर पाई है। बीते सप्ताह पूर्व तिलसहरी बुज़ुर्ग में चोरों ने मां पीताम्बरा मन्दिर के सामने रखे दान पात्र से रुपए चोरी कर ले गए थे। उसी रात छतमरा स्थित दो दुकानों का शटर तोड़कर लाखों रुपए का माल पार कर दिया था लेकिन महाराजपुर थाना पुलिस अब तक हुई चोरी का खुलासा नही कर सकी।