आगरा संवाददाता- ज़ीशान अहमद
- कमरा नंबर 104 से 14 लाख रूपये बरामद
- पुलिस ने 15 जुआरियों को किया गिरफ्तार
- धारा 420,467,468 में हुई कर्रावाई
- जेल के अंदर मनेगी जुआरियों की दिवाली!
Agra: आगरा पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सिकंदरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक होटल में छापामार कार्रवाई की। पुलिस ने इस छापामार कार्रवाई में 15 शातिर जुआरियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से लगभग 14 लाख रुपए बरामद किए हैं। यह शातिर जुआरी लंबे समय से पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर जुए के बड़े कारोबार को अंजाम दे रहे थे।पुलिस ने सभी जुआरियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कार उन्हें जेल भेज दिया है।
होटल शेल्टर के रूम नंबर 104 में छापमारी
थाना सिकंदरा पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना के आधार पर होटल शेल्टर के रूम नंबर 104 में छापामार कार्रवाई की। पुलिस जैसे ही कमरे के बाहर पहुंची। तो कमरे के अंदर जुआरियों में हड़कंप मच गया। लगभग आधा दर्जन जुआरी खुद को बचाने के लिए बाथरुम में छुप गए। पुलिस ने जब कमरे का गेट खुलवाया तो कई जुआरी भागने की कोशिश करने लगे। लेकिन पुलिस की घेराबंदी के चलते भागने में असफल रहे। पुलिस द्वारा कमरे में छानबीन की गई, तो पुलिस को ताश की गड्डियां मिली और जुआरियों के पास से 14 लाख रुपए बरामद हुए। पुलिस इनके कब्जे से 17 मोबाइल 5 गाड़ियाँ और फ़र्ज़ी आधार कार्ड भी बरामद किये हैं।
हाई प्रोफाइल जुआरियों के सगे संबंधी थाने पर पहुंच
पुलिस जैसे ही जुआरियों को थाने लेकर आई तो हाई प्रोफाइल जुआरियों के सगे संबंधी थाने पर पहुंच गए। पुलिस के अधिकारियों के फोन घन घनाने लगे। लेकिन पुलिस ने किसी की भी एक सिफारिश नहीं सुनी। सभी 15 जुआरियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर उन्हें मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। इस कार्रवाई में होटल मालिक सुमित गौतम भी गिरफ्तार हुआ है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए होटल को भी सील कर दिया। पकड़े गए जुआरियों के खिलाफ पुलिस गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई कर रही है। पुलिस की अब तक की जांच में सामने आया है कि पकड़े गए सभी 15 लोग हाई प्रोफाइल जुआरी हैं और लंबे समय से जुआ सट्टे के कारोबार में लिप्त हैं।
जुआरियों का जुए और सट्टे का बड़ा इतिहास
थाना सिकंदरा पुलिस द्वारा पकड़े गए जुआरियों का जुए और सट्टे का बड़ा इतिहास है। पुलिस ने संजय कालिया नाम के जुआरी को पकड़ा है जो कई बार सट्टे के मामले में भी जेल जा चुका है। वहीं रूप किशोर सहगल उर्फ़ वकील साहब पर भी जुआ अधिनियम के कई मुकदमे बताये जा रहे हैं। महेश पहाड़ी उर्फ महेश दद्दा भी बहुत पुराना जुआरी है। लेकिन यह पुलिस की कार्रवाई से हर बार बचता रहा है। महेश पहाड़ी का ब्याज का भी बड़ा काम है।
बाकि जुए में पकड़े गए फुरकान पुत्र शराफत हुसैन निवासी हींग की मंडी, हरिशंकर पुत्र रामबाबू निवासी हरीश नगर थाना सिकंदरा, मनीष सब्जी पुत्र ताराचंद मायनी निवासी आवास विकास कॉलोनी बोदला जगदीशपुरा, शाहरुख पुत्र शरीफ जेब निवासी जटपुरा थाना लोहा मंडी, सचिन पुत्र सुरेश चंद्र गोयल निवासी अवधपुरी बल्केश्वर थाना कमला नगर, प्रवीण कुमार वर्मा पुत्र स्वर्गीय कालीचरण वर्मा निवासी शांति नगर थाना कमला नगर, वसीम हुसैन पुत्र अली हुसैन निवासी टीला अजमेरी खान थाना मंटोला, राधा कृष्ण पुत्र बंगाली मल निवासी बल्केश्वर थाना कमला नगर, अश्विनी पुत्र अरविंद कुमार निवासी सेक्टर 4 बोदला थाना सिकंदरा, सुमित कुमार पुत्र महेश कुमार निवासी कृष्णा नगर बल्केश्वर थाना कमला नगर, अंकित पुत्र बनवारी लाल निवासी बालाजीपुरम थाना जगदीशपुरा को मौक़े से गिरफ्तार किया गया है।
पूर्व में भी कई बार कार्रवाई हो चुकी
पकड़े गए सभी आरोपी आदतन जुआरी हैं।इनके खिलाफ पूर्व में भी कई बार कार्रवाई हो चुकी है। फिलहाल थाना सिकंदरा पुलिस द्वारा की गई यह कर्रावाई अब तक की बड़ी कार्रवाइयों में शुमार है। क्योंकि 14 लाख रुपए बड़ी रकम इस कार्रवाई में बरामद हुए हैं और सभी एक से एक बड़े जुआरी पुलिस की पकड़ में आए हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से बाहर घूमने वाले तमाम जुआ और सट्टा करने वाले लोगों में दहशत व्याप्त है।क्योंकि पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सभी 15 आरोपियों को जेल भेजा है।
पुलिस की माने तो अब इन जुआरियों को बाहर आने में लंबा समय लगेगा। क्यों जुआरियों के पास से पुलिस को जो आधार कार्ड मिले हैं उनमें छेड़खानी की गई है। लिहाजा पुलिस ने सरकारी पेपर में छेड़खानी को लेकर धारा 420,467 और 468 के तहत भी कर्रावाई की है।अब देखना होगा कि कानूनी दाव पेच में माहिर यह शातिर जुआरी कब तक जेल की सलाखों के पीछे रहते हैं।