INDIA Alliance: लोकसभा चुनाव आने में बस चंद महीनों का समय बाकी है. जहां एक ओर भाजपा ने अपनी बनाई रणनीति पर काम करना शुरु कर दिया है, तो वही दूसरी ओर पीएम मोदी और भाजपा को टक्कर देने के लिए बने इंडिया गछबंधन में टूट नजर आ रही है. पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख और सीएम ममता बनर्जी ने पहले ही अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी, पंजाब में आप ने अकेले ही चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा कर दी है. इसे इंडिया गठबंधन को आम चुनाव से पहले बड़े झटके के रुप में देखा जा रहा है.
टीएमसी और कांग्रेस के बीच तनाव!
लेकिन इंडिया गठबंधन को पश्चिम बंगाल से सबसे बड़ा झटका लगा है. क्योंकि पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें है. ऐसे में आम चुनाव से पहले टीएमसी और कांग्रेस के बीच तनाव देखने को मिल रहा है. सीट सेयरिंग को लेकर इंड़िया गठबंधन में काफी समय से चर्चा चल रही थी, लेकिन कुछ फाइनल नहीं हो पा रहा था, यही वजह है जो सीएम ममता सीट बंटवारे को लेकर नाराज हुई और अकेले ही पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया.
राहुल गांधी ने ममता को लेकर दिया बयान
कांग्रेस लगातार सीएम ममता को मनाने की कोशिशे कर रही है, कि किसी भी तरह बात बन जाए. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ममता को लेकर एक बयान सामने आया है, जिसे देखकर ऐसा लगता है कि सबकुछ ठीक चल रहा है. ऐसा मालूम होता है कि कांग्रेस-टीएमसी के बीच बंद दरवाजे में बात चल रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर पश्चिम बंगाल पहुंचे हुए हैं. जहां पर उन्होंने युवाओं से बात कर के उनकी परेशानियां जानने की कोशिश की. युवाओं से बातचीत के एक कार्यक्रम में एक व्यक्ति उनसे सवाल करता है कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी के साथ इंडिया गठबंधन है. लेकिन अभी उनकी पार्टी का रवैया बदल गया है और पार्टी गठबंधन से अलग होते हुए नजर आ रही हैं. लेकिन आखिर ममता को इतनी प्राथमिकता क्यों दी जा रही है.
क्या बोले राहुल गांधी?
इस बात पर जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘हमारा इंडिया गठबंधन है. ना ममता बनर्जी ने और ना ही हमने इंडिया गठबंधन तोड़ा है. ममता जी भी कह रही हैं कि वह गठबंधन में हैं. हम भी कह रहे हैं कि हम गठबंधन में हैं. सीट बंटवारें को लेकर बातचीत चल रही है. दोनों तरफ से सीट बंटवारे पर बातचीत चल रही है. जल्द ही ये सुलझ जाएगा.’ राहुल का ये बयान इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि कांग्रेस-टीएमसी के बीच सबकुछ ठीक चल रहा है.