Asian Games 2023: चीन के हांग्जो में हो रहे एशियाई खेल 2023 का आज चौथा दिन हैं, भारतीय एथलीट में महिलाओं ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया हैं। वहीं राइफल व्यक्तिगत प्रतियोगिता में सिफत कौर सामरा ने गोल्ड मेडल जीतकर एक इतिहास रच दिया हैं, साथ ही सामरा नें 469.6 प्वाइंट बनाकर सर्वश्रेष्ट हिट किया हैं। वहीं आशी चौकश में 441.9 प्वाइंटस बनाकर तीसरे स्थान आकर भारत के नाम ब्रॉन्ज मेडल किया। आपको बता दें कि सिफत और आशी ने एक ही स्पर्धा में दो मेडल भारत के नाम किये है।
शूटिंग में सिफत और आशी ने जीता मेडल
आपको बता दें कि एशियाई खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने बहुत ही शानदार प्रर्दशन किया है शूटिंग में महिला खिलाड़ियों ने भारत के झोली में दो मेडल डाल दिये है। वहीं शूटिंग की खिलाड़ी सिफत ने गोल्ड व आशी चौकशी ने सिल्वर मेडल जीत कर भारत के नाम किया हैं बात करें अगर प्रदर्शन की तो शूटरों ने भारत के प्रति बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है। आपको जानकर खुशी होगी की भारत ने शूटिंग में 7 वां मेडल हासिल किया हैं।
Read More: बैंक में जमा जीवन भर की पूंजी को दीमक कर गए चट..
-हांग्जो एशियन गेम्स में भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास
-एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने वाली पहली टीम#AsianGames #AsianGames2023 #AsianGames2022 #Equestrian pic.twitter.com/JLoh8WLlOL
— Prime Tv (@primetvindia) September 27, 2023
469.6 प्वाइंट बनाकर रचा इतिहास
एशियाई खेल में सिफत कौर सामरा ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल व्यक्तिगत प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतक एक इतिहास रच दिया हैं वहीं सामरा ने 469.6 सबसे सर्वश्रेष्ट प्वाइंट बनाकर गोल्ड मेडल भारत के नाम किया हैं जो हमारे भारत के लिए बहुत गर्व की बात हैं। आपको बताते चले कि शूटिंग में भारत को यह सातवां मेडल प्राप्त हुआ है। वहीं सामरा में अच्छा प्रदर्शन कर एक नया विश्व रिकॉर्ड भी बनाया है। दूसरी तरफ आशी चौकसी ने 441.9 प्वाइंटस के साथ तीसरे स्थान पर रहकर ब्रॉन्ज मेडल जीता हैं।
भारतीय तिकड़ी 1764 स्कोर के साथ जीता सिल्वर मेडल
एशियाई खेल में भारतीय तिकड़ी सिफ्त कौर समरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक ने महिलाओं की 50 मीटर 3 पोजीशन टीम स्पर्धा में 1764 के कुल स्कोर के साथ सिल्वर मेडल जीतकर भारत के नाम किया हैं। हालंकि कि भारत पहला स्थान आने से चूक गया है।
Read More: दहेज लोभियों ने महिला का गला दबाकर की हत्या
शूटिंग में चीन का पहला स्थान
चीन शूटिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया हैं, साथ ही भारत जीत से बस तीन प्वाइंट्स से पीछे रह गया हैं। वहीं भारतीय तिकड़ी तीन प्वाइंट्स से पहले नंबर पर आने से पीछे रह गयी है। वहीं कोरिया गणराज्य ने 1756 के कुल स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता हैं।