Shraddha Walker: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या में शामिल रहा मुख्य आरोपी शिवा गौतम ने मुंबई पुलिस की पूछताछ में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े अब तक कई राजों का पर्दाफाश किया है जिससे मुंबई पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां भी सकते में आ गई हैं।12 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी की हत्या 3 शूटरों ने उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर गोली मारकर कर दी थी जिसके बाद पुलिस ने 2 शूटरों को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन गोली चलाने वाला मुख्य आरोपी शिवा नेपाल भागने की फिराक में था उससे पहले मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस और यूपी एसटीएफ ने शिवा को बहराइच के नानपारा इलाके से गिरफ्तार कर लिया था।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉलकर हत्या का आरोपी
मुख्य आरोपी शिवा ने पुलिस को बताया कि,लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉल्कर (Shraddha Walkar) हत्या का आरोपी आफताब पूनावाला है उसकी हत्या के लिए लॉरेंस गैंग के सदस्यों ने एक महीने तक उसकी रेकी भी की आफताब पूनावाला की कोर्ट में हत्या कराने की प्लानिंग की गई थी।शिवा की ओर से किए गए इस खुलासे के बाद तिहाड़ जेल प्रशासन आफताब की सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट हो गई है तिहाड़ जेल के भीतर श्रद्धा वॉल्कर हत्या के आरोपी आफताब पूनावाला की सुरक्षा को पहले से बढ़ा दी गई है।
कोर्ट में पेशी के दौरान हत्या करने की थी प्लानिंग
मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की सख्ती से पूछताछ के बाद शिवा ने बताया शुभम लोनकर को लॉरेंस गैंग (Lawrence Gang) ने मुंबई से दिल्ली आफताब पूनावाला की हत्या के लिए बुलाया था जहां उसके गुर्गों ने हत्या करने के लिए एक महीने तक लगातार आफताब की रेकी की थी लेकिन दिल्ली पुलिस के कड़े सुरक्षा पहरे की वजह से प्लान कामयाब नहीं हो पाया शुभम लोनकर साल 2022 में आफताब की गिरफ्तारी के बाद से ही कोर्ट में पेशी के दौरान भी उसकी रेकी कर रहा था और कोर्ट के भीतर उसको मारने की प्लानिंग थी लेकिन पुलिस की सुरक्षा के बीच सफलता नहीं मिल सकी।
मई 2022 में आफताब ने की थी श्रद्धा की हत्या
आपको बता दें कि,श्रद्धा वॉल्कर (Shraddha Walkar) हत्याकांड ने ना सिर्फ देश की राजधानी दिल्ली बल्कि पूरे देश को हिला दिया था जितनी निर्ममता से श्रद्धा वॉलकर की आफताब ने हत्या की थी उसको सुनकर सभी के रोंगटे खड़े हो गए थे।मई 2022 में यह मामला लोगों के सामने आया जब दिल्ली पुलिस ने 26 वर्षीय श्रद्धा वॉलकर के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज की और जांच के दौरान जो खुलासे हुए उसने सबको सकते में डाल दिया।श्रद्धा की हत्या कर आफताब ने शव के 35 टुकड़े किए थे और उन टुकड़ों को दिल्ली के महरौली इलाके के जंगल में फेंक दिया था।
Read More: BPSC TRE 3 Result: बिहार तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा परिणाम जारी, इस तरह चेक करें..