INDIA Alliance Rally at Ramlila Maidan: आज विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ रामलीला मैदान में महारैली कर रहा है, विपक्षी इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेता इस महारैली में मौजूद हैं, इसे ‘लोकतंत्र बचाओ’ रैली कहा जा रहा है, शराब नीति मामले में गिरफ्तार सीएम केजरीवाल के बाद इस कार्यक्रम को विपक्ष की ताकत और एकता दोनों के प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है।इनके अलावा झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, शिवसेना प्रमुख (UBT) उद्धव ठाकरे, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रेयन, लेफ्ट नेता सीताराम येचुरी, एनसीपी (पवार) शरद पवार सहित कई दिग्गज नेता शामिल हैं।
Read more : रामलीला मैदान में ‘इंडिया गठबंधन’ की महारैली,विपक्षी दलों का दिखेगा जमघट
“हमारी ताकत भारत की 140 करोड़ की जनता है”
इस दौरान झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने रैली को संबोधित किया, उन्होंने कहा कि -“हमारी ताकत भारत की 140 करोड़ की जनता है, जिनका ताकत हम सभी को मिला है, संविधान से प्राप्त जितनी भी गारंटियां हैं, उन्हें एनडीए सरकार द्वारा नष्ट किया जा रहा है, कल्पना सोरेन ने कहा कि भगवान राम ने भी अपने विरोधियाों का सम्मान किया था।’वहीं कल्पना सोरेन ने आगे कहा, “भगवान राम ने सदैव अपने सिद्धांतों का पालन किए थे, वह धैर्यवान थे, अपने शत्रुओं को परास्त करने के बावजूद उन्होंने उनका सम्मान किया।” इसके बाद कल्पना सोरेन ने बेरजोगारी और महंगाई का जिक्र करते हुए कहा कि-” जिस ढंग से देश में बेरजोगारी है, महंगाई सातवें आसमान पर है और नफरत की आग फैलाई जा रही है… हर जाति-वर्ग की रक्षा के लिए भी यहां कोई खड़ा नहीं हुआ, भारत की जनता सबसे बड़ी है, कोई भी दल 140 करोड़ की जनता से शक्तिशाली और ताकतवर नहीं हो सकती।”
Read more : राष्ट्रपति मुर्मू ने आडवाणी के घर जाकर ‘भारत रत्न’ से नवाजा,पीएम मोदी भी रहे मौजूद
केजरीवाल जी को इस्तीफा देना चाहिए? – सुनीता केजरीवाल
आपको बता दें कि INDIA गठबंधन की ‘महारैली’ को संबोधित करते हुए दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा, “मोदी जी ने मेरे पति को जेल में डाल दिया, क्या प्रधानमंत्री ने सही किया? क्या आप मानते हैं कि केजरीवाल एक सच्चे देश भक्त और ईमानदार व्यक्ति हैं? क्या केजरीवाल जी को इस्तीफा देना चाहिए? आपके केजरीवाल शेर हैं, ये ज़्यादा दिन तक आपको जेल में नहीं रख पाएंगे…”
सुनीता केजरीवाल ने कहा, “…यदि आप सब INDIA गठबंधन को मौका देते हैं तो हम सब मिल कर एक ऐसे महान राष्ट्र का निर्माण करेंगे, केवल नाम में INDIA गठबंधन नहीं हैं बल्कि दिल में INDIA है… मैं(अरविंद केजरीवाल) INDIA गठबंधन की ओर से 140 करोड़ भारतवासियों को 6 गारंटी देता हूं… पहला-पूरे देश में 24 घंटे बिजली का इतज़ाम करेंगे, दूसरा- पूरे देश के गरीबों की बिजली फ्री करेंगे, तीसरी- हर गांव हर मोहल्ले में शानदार सरकारी स्कूल बनाएंगे, चौथा- हर गांव में मोहल्ला क्लिनिक बनाएंगे, फ्री इलाज की व्यवस्था करेंगे, पांचवां- किसानों को स्वामीनाथन आयोग के मुताबिक MSP पर फसलों की कीमत दिलवाएंगे, छठी- दिल्ली वासियों को उनका हक दिलाएंगे, दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे… यह ऐलान करने से पहले मैंने INDIA गठबंधन के साथियों से उनकी अनुमति नहीं ली लेकिन उम्मीद है कि किसी को इस पर आपत्ति नहीं होगी… यह गारंटी हम अगले पांच वर्ष में पूरी करेंगे”.
Read more : इंडिया ब्लॉक की ‘मेगा रैली’ पर छिड़ी सियासत,देखें किसने क्या कहा ?
हेमंत सोरेन, केजरीवाल का क्या कसूर? – महबूबा मुफ्ती
इस महारैली में जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती भी शामिल हुई है, इस दौरान मुफ्ती ने कहा, “न वकील, न दलील, ना कार्रवाई” सीधा जेल में डाल दिया जाता है, उन्होंने मंच से उमर खालिद का जिक्र किया और बताया कि वह दो साल से जेल में हैं, जम्मू कश्मीर आज लेबोरेटरी बन गया है, हेमंत जी, केजरीवाल जी का क्या कसूर? उन्होनें आगे कहा, “इनको एक परिवार से बहुत शिकायत है ,महबूबा मुफ्ती ने कहा कि वे केजरीवाल की गिरफ्तारी के लिए नहीं, बल्कि देश का संविधान बचाने के लिए रामलीला मैदान पहुंचे हैं,” उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन और केजरीवाल इसलिए जेल में हैं क्योंकि वे संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहे थे।