Snake Venom Case : फेमस यूट्यूबर Yadav पर सांपों का जहर सप्लाई करने वाले आरोप पर नोएडा के सेक्टर 20 थाना पुलिस ने एल्विश यादव से तीन घंटे पूछताछ की, इसके साथ एल्विश यादव देर रात नोएडा पुलिस के पास पहुंचा था। वहीं पुलिस ने Elvish Yadav तीन घंटे से अधिक पूछताछ की थी। बता दें कि सांप का जहर निकालने और उसे रेव पार्टियों में इस्तेमाल करने के मामले में एल्विश यादव की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है।
Read more : दक्षिण अफ्रीका की बढ़िया पारी की शुरुआत, अफगानिस्तान को विकेट की तलाश
वहीं नोएडा पुलिस को इस मामले में गिरफ्तार पांचों आरोपियों की जेल से कस्टडी मिली है, इसके साथ सूत्रों ने बताया है कि इस मामले में सभी से अलग-अलग पूछताछ की जा रही है, और पुलिस ने रिमांड लेने के दौरान अदालत को बताया था कि इन आरोपियों से सांप और जहर की रिकवरी हो सकती है। इसलिए इन लागों से पूछताछ जरुरी है, इसके साथ पुलिस ने कोर्ट में यह भी कहा था कि ये लोग एक गौंग की तरह काम कर रहे है और इनके ऐर भी साथी हो सकते है।
Read more : मीठा खाने के अगर है शौकीन तो इस दीपावली पर ट्राई करे यह स्पेशल मिठाई..
Elvish Yadav ने एक बड़ा खुलासा किया..
सूत्रों की माने तो Elvish Yadav से तीन घंटे से अधिक पूछताछ की थी । जिसमें उन से कई सवाल किए गए थे, जिनमें से कुछ सवालों का जवाब उन्होंने दिया, लेकिन मुश्किल सवालों पर वो गोल-मोल बातें करने लगे, लेकिन मंगलवार की पूछताछ के दौरान उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया, जिसके बाद ये केस फिर एक बार चर्चा में आ गया थे।
वहीं अब दुसरी तरफ सांप का जहर निकालने और उसे महंगी पार्टियों में सप्लाई करने के मुख्य आरोपी राहुल यादव से खास तौर पर कई सवालों के पूछे जा रहे हैं। दरअसल राहुल ही वो शख्स है जिसकी रिकॉर्डिंग सामने आई थी और उसमें वो Elvish Yadav को जानने की बात भी कर रहा था।
Read more : बिना हाथ पैरों के श्रद्धालु पहुंचा बाबा केदार के दर्शन करने
तीन घंटे तक पूछताछ की गई..
बता दें कि इस मामला को लेकर Elvish Yadav से तीन घंटे तक पूछताछ की गई थी । वहीं इसके पहले इस मामले में नोएडा पुलिस ने पूछताछ की है. एल्विश यादव मंगलवार (07 नवंबर) की देर रात को गुपचुप तरीके से सेक्टर-20 पुलिस थाने पहुंचा और पेश हुआ। जहां उसके साथ डीसीपी और एसीपी लेवल के अधिकारियों ने लगभग 3 घंटे पूछताछ की थी।जिसमें वो कुछ सवालों का जवाब नहीं दिया, लेकिन मुश्किल सवालों पर वो गोल-मोल बातें करने लगे।
Read more : अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच से नाराज सेंटर मालिक ने किया कार्यरत एडवोकेट पर जानलेवा हमला
रहस्यों के उद्घाटन में पुलिस जुट गई..
आपके जानकारी के लिए बता दें कि नोएडा पुलिस ने अपनी छापेमारी के दौरा 9 सांप बरामद किए थे जिनमें पांच कोबरा थे। सांपों का विष भी बरामद किया गया था, और इन सभी सांपों के जहर निकाल लिए गए थे। वहीं पुलिस पूछताछ में पता लगाएगी कि ये सांप इनके पास कहा से आए। किसने जहर निकला, कहां-कहां सप्लाई हुई, इन तमाम रहस्यों के उद्घाटन में पुलिस जुट गई है। इसके लिए गहन पूछताछ हो रही है।
पुलिस दोबारा भी कर सकती है पूछताछ..
सांपों का जहर बेचने के मामला में मंगलवार रात एल्विश यादव से करीब तीन घंटों तक पूछताछ की गई। जिस दौरान उससे करीब 30 सवाल पुलिस ने पूछे, और पुलिस सूत्रों की मानें तो एल्विश ने शुरू के आसान सवालों का आराम से जवाब दिया, लेकिन बाद में एल्विश गोल-मोल बातें करने लगा। बता दें कि एल्विश यादव से पूछताछ में फाजिलपुरिया का नाम आने के बाद से पुलिस मामले को हर एंगल से जांच में जुटी हुई है। ऐसे में एल्विश यादव से पुलिस दोबारा भी पूछताछ कर सकती है।