Amethi Murder Case: कहते हैं जब प्यार सिर चढ़कर बोलता है तो इंसान उस प्यार को पाने के लिए अंधा हो जाता है लेकिन क्या कोई प्यार में इतना पागल हो सकता है कि,पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दे? उत्तर प्रदेश के अमेठी (Amethi) में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां 18 महीनों के प्यार में अंधे हो चुके चंदन वर्मा (Chandan Verma) ने अपनी प्रेमिका के पूरे परिवार को एक झटके में मौत की नींद सुला दी।अमेठी में हुई इस वारदात के बाद सनसनी फैल गई है जहां चंदन वर्मा नामक युवक ने अपनी प्रेमिका पूनम के पति सुनील कुमार और उसकी दो बेटियों की गुरुवार शाम को गोली मारकर हत्या कर दी थी।
Read More: Haryana Assembly Election 2024: बीजेपी नेताओं को निष्कासित करने की अफवाह… आखिरकार सच्चाई क्या है?
अमेठी में शिक्षक परिवार का जघन्य हत्याकांड
इस जघन्य हत्याकांड में अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक चंदन जिस समय शिक्षक सुनील कुमार के घर पर हत्या करने के इरादे से गया वह इतने गुस्से में था कि,जो भी सामने आया उसको गोली से उड़ा दिया।यही कारण है कि,आरोपी ने शिक्षक की 2 छोटी बच्चियों को भी नहीं बख्शा जिन बच्चियों में अभी दुनिया भी नहीं देखी थी उनके ऊपर भी गोली चलाते वक्त आरोपी के हाथ नहीं कांपे।
पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ आरोपी चंदन
यहां आपको बता दें कि,आरोपी चंदन वर्मा (Chandan Verma) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार रात को आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया है जिससे उसके पैर में गोली लगी है।आरोपी ने पुलिस कस्टडी में पुलिस की पिस्तौल छीनकर पुलिसकर्मियों पर फायरिंग की जिसके जवाब में पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में चंदन घायल हो गया।यूपी एसटीएफ ने शुक्रवार को हत्या के आरोपी चंदन वर्मा को नोएडा के जेवर टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया था शिक्षक के परिवार की हत्या करने के बाद वह दिल्ली भागने की फिराक में था लेकिन घटना के बाद से ही आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की 5 टीमें लगाई गईं थी।
पीड़ित परिजनों ने की सीएम योगी से मुलाकात
वहीं अमेठी (Amethi) में शिक्षक और उनके परिवार की हत्या के पीड़ितों से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने सरकारी आवास पर मुलाकात की है।पीड़ित परिवार आज सुबह सीएम से मिलने के लिए पूर्व मंत्री मनोज कुमार पांडेय के साथ सीएम आवास पर पहुंचा था जहां सीएम योगी ने शिक्षक के पिता को आश्वासन दिया है कि,यूपी सरकार दु:ख की इस घड़ी में उनके साथ है और यह भरोसा दिलाया है कि,उनको इंसाफ जरुर मिलेगा दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई कर कड़ी सजा दी जाएगी।
Read More: West Bengal: डॉक्टर्स ने बंगाल सरकार को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम, आमरण अनशन शुरू करने की दी चेतावनी