Kushinagar News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक मजबूर व्यक्ति को अस्पताल से अपनी पत्नी और नवजात शिशु को डिस्चार्ज कराने के लिए अपने 2 साल के बच्चे को बेचना पड़ा है क्योंकि पीड़ित के पास अस्पताल का बिल चुकाने का पैसा नहीं था।पूरा मामला कुशीनगर के बरवा पट्टी क्षेत्र के गांव का है जहां बेबस पिता के पास अपनी पत्नी को अस्पताल से डिस्चार्ज कराने के पैसे नहीं थे तो उसने अपने 2 वर्षीय बच्चे को एक दंपत्ति को बेच दिया।
Read More:Lucknow Building Collapse: इमारत ढहने की घटना पर PM मोदी ने जताया दु:ख, किया मुआवजे का ऐलान
पिता ने बच्चे को बेचकर चुकाया अस्पताल का बिल
कुशीनगर के बरवा पट्टी निवासी हरीश पटेल अपनी पत्नी की डिलीवरी के लिए निजी अस्पताल पहुंचा था जहां उसके छठे बच्चे का जन्म होना था लेकिन बच्चे के जन्म के बाद जब उसके पास अस्पताल के बिल का भुगतान करने के पैसे नहीं बचे तो अस्पताल कर्मियों ने उसको वहां से जाने नहीं दिया जिस पर मजबूर पिता ने वहां एक दंपत्ति को अपने एक बच्चे को 20 हजार रुपये में सौंप दिया।
मामले में 5 लोगों की हुई गिरफ्तारी
इस पूरे मामले पर पुलिस अधिकारी ने बताया कि,घटना की जानकारी मिलने पर 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है इसमें बच्चे को बिकवाने वाला बिचौलिया अमरेश यादव,बच्चे को खरीदने वाला भोला यादव और उसकी पत्नी कलावती यादव, एक फर्जी डॉक्टर तारा कुशवाह और अस्पताल की एक सहायिका सुगांती शामिल है।इस मामले में रिश्वत लेने के आरोप में एक कांस्टेबल को भी ड्यूटी से हटा दिया गया है।
Read More:Mangesh Encounter पर अखिलेश को मिला राहुल का साथ,UP उपचुनाव में मामले पर BJP को घेरने में जुटी सपा
20 हजार रुपये में किया बच्चे का सौदा
पुलिस ने बताया भोला यादव ने पीड़ित को बच्चे के बदले 20 हजार रुपये दिए थे और उसकी पत्नी ने बच्चे को छिपा दिया था।इसके बाद पुलिस ने जब बच्चे को दिए जाने के गोदनामे की जांच की तो वह भी फर्जी निकला जो सादे कागज पर बना केवल एक दस्तावेज था जिस पर हरीश पटेल का बयान लिखा था और कागज पर उसके अंगूठे के निशान लिए गए थे।