Arvind Kejriwal in Tihar Jail:मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट से निराशा हाथ लगी है.कथित शराब नीति घोटाला मामले में हाईकोर्ट ने केजरीवाल की याचिका खारिज कर दी है.कोर्ट ने अपने फैसले में कानूनी तौर पर केजरीवाल की गिरफ्तारी को सही बताया है.कोर्ट ने कहा है,ईडी ने जो सबूत पेश किए हैं उससे पता चल रहा है इस मामले में केजरीवाल शामिल रहे हैं.कोर्ट ने बताया सबूतों से पता चलता है,रिश्वत कांड में उनकी सक्रिय भूमिका रही है.उन्हें रिश्वत लिए जाने की खबर थी।
Read More:PM Modi को MP में नजर आया केसरिया सागर,बोले-‘4 जून को दिखेगा माताओं-बहनों का प्यार’
कोर्ट ने खारिज की केजरीवाल की याचिका
केजरीवाल की याचिका पर कोर्ट ने कहा,किसी की सुविधा के अनुसार जांच नहीं चल सकती है.सरकारी गवाह बनने का फैसला कोर्ट तय करती है न कि जांच एजेंसी तय करती है.आरोपी के मुताबिक जांच नहीं हो सकती है,कोर्ट को राजनीति से मतलब नहीं है सीएम के लिए कोई स्पेशल प्रीविलेज नहीं है.गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका को खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा,ये केंद्र सरकार और केजरीवाल के बीच का मामला नहीं है बल्कि ईडी और उनके बीच का मामला है उन्हें ईडी ने गिरफ्तार किया है।
Read More:Abbas Ansari को SC से बड़ी राहत,पिता की कब्र पर फातिहा पढ़ने की अर्जी मंजूर
“CM को पूछताछ से नहीं दी जा सकती छूट”
कोर्ट ने ईडी के पक्ष में ये भी कहा,अप्रूवर का बयान ईडी नहीं बल्कि कोर्ट लिखता है अगर आप उस पर सवाल उठाते हैं तो आप जज पर सवाल उठा रहे हैं,जांच किसी व्यक्ति की सुविधा के अनुसार नहीं चल सकती है.ईडी के पास पर्याप्त सबूत मौजूद हैं,जांच में पूछताछ से मुख्यमंत्री को छूट नहीं दी जा सकती है,जज कानून से बंधे हैं राजनीति से नहीं।कोर्ट ने अपने फैसले में साफ तौर पर कहा कि,ईडी द्वारा पेश किए गए सबूतों से पता चलता है कि,अरविंद केजरीवाल ने साजिश रची थी और अपराध की आय के उपयोग और उसको छिपाने में सक्रिय रुप से शामिल थे।
Read More:PM मोदी ने चैत्र नवरात्रि पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं..
“कानून सभी के लिए समान रुप से लागू”
ईडी ने कहा,इस मामले से ये पता चलता है कि वो निजी तौर पर आम आदमी पार्टी के संयोजक के तौर पर शामिल थे.ईडी ने केजरीवाल की याचिका का विरोध किया और दलील दी कि,केजरीवाल चुनाव के आधार पर गिरफ्तारी से छूट का दावा नहीं कर सकते क्योंकि कानून उनके ऊपर और किसी अन्य के लिए भी समान रुप से लागू होता है।