Emergency: कंगना रनौत की आने वाली फिल्म इमरजेंसी एक बार फिर विवादों के घेरे में फंसती हुई नजर आ रही है। हमेशा अपनी बेबाकी की वजह से सुर्खियों में रहने वाली अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत इस बार अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी (Emergency) को लेकर काफी चर्चा में हैं। क्योंकि फिल्म की रिलीज़ को पोस्टपोंड कर दिया गया है. कंगना की फिल्म इमरजेंसी पर 6 सितम्बर को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट फिल्म से जुड़ी आपत्तियों पर सुनवाई कर सकता है।
बता दें, कि जबलपुर और इंदौर के सिख समुदाय ने फिल्म पर आपत्ति दर्ज कराते हुए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी. इसमें बताया गया कि फिल्म इमरजेंसी से सिखों की भावनाओ को ठेस पहुंच सकती है। फिल्म में सिखों को प्रीति कुछ इस तरह के दृश्य है जिसमें सिखों का रूप वीभत्स और खतरनाक दिखाया गया है. यह सिखों के प्रति लोगो की तरफ गलत सन्देश जाएगा, जो कि पूरी तरह से गलत है।
इंदौर के सरदार मंजीत सिंह ने दाखिल की याचिका
कंगना की फिल्म इमरजेंसी 6 सितंबर को रिलीज होनी थी। इसका ट्रेलर जब रीलीज़ किया गया तब फिल्म को लेकर कई विवाद खड़े हो गए। सिखों ने इस फिल्म का पुरज़ोर विरोध किया। इस फिल्म के खिलाफ इंदौर के सरदार मंजीत सिंह भाटिया और जबलपुर के सरदार मनोहर सिंह की ओर से मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में दायर याचिका में बताया गया है, कि इस फिल्म को लेकर पूरे देश के सिख समाज के लोग दु:खी हैं। सिख संगत जबलपुर और श्री गुरु सिंह सभा इंदौर फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं।
किस दृश्य पर हो रही है आपत्ति
फिल्म इमरजेंसी में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाते हुए नज़र आ रही हैं। फिल्म इमरजेंसी देश में उस समय की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल की तफ्तीश करती है जब अदालत से अपना चुनाव अवैध घोषित किए जाने के बाद उन्होंने देश में आपातकाल लागू कर दिया था। उसमें चार सिख हिंदुओं को गोली से भूनते दिखाया गया है। सिर्फ इतना ही नहीं वह इस फिल्म में खालीस्तान की मांग करते हुए दिखाए गए हैं। इस फिल्म में सिखों के रूप को वीभत्स और खतरनाक बताया है। सिख समुदाय का कहना है कि फिल्म के रिलीज़ होने के बाद समाज में सांप्रदायिक तनाव बढ़ सकता है, इसके साथ ही सिख समाज की छवि को भी नुकसान पहुंच सकता है।
Read more: Bahraich News: बहराइच में भेड़िये का आतंक! दो वर्षीय मासूम की मौत, बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर
कंगना को मिली जान से मरने की धमकी
भाजपा सांसद कंगना रनौत ने एक वीडियो जारी कर इस फिल्म के विवाद के बारे में बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि कई तरह की अफवाहें उड़ रही हैं कि हमारी फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है, लेकिन ये सही नहीं है। हमारी फिल्म क्लीयर हो गई है, लेकिन उसकी सर्टिफिकेशन रोक ली गई है। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें जान से मरने की बहुत ज्यादा धमकियां मिल रही हैं. कंगना ने कहा कि सेंसर वालों को भी धमकियां मिल रही हैं। हम पर ये प्रेशर है कि इंदिरा गांधी की हत्या न दिखाएं, भिंडरावाले को न दिखाएं, पंजाब दंगे न दिखाएं।
अचानक से फिल्म को ब्लैक आउट कर दिया गया। आपको बता दें कि जब तक सेंसर सर्टिफिकेट जारी नहीं किया जाता है, तब तक फिल्म रिलीज नहीं हो सकती। कंगना इस उम्मीद में है की उनकी इस फिल्म के रीलीज़ करने की नयी डेट इन 10 दिनों में मिल जाएगी। वह इस फिल्म को जल्द ही रीलीज़ करवाना चाहती हैं.