Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान कल होना है,जिसके लिए बीते दिन चुनाव प्रचार थम गया. सभी राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए जमकर चुनाव प्रचार किया. छठे चरणे के मतदान से पहले देश में सियासी घमासान मचा हुआ है. चुनाव खत्म होने में बहुत ही कम समय बचा है. ऐसे में नेताओं के दल बदल का सिलसिला अभी भी जारी है. पंजाब में विरोधी पार्टियों के नेता लगातार भाजपा का दामन थामते हुए नजर आ रहे है.
Read More: छठे चरण के लिए थम गया चुनाव प्रचार,8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 58 सीटों पर कल होगी वोटिंग
हरमिंदर सिंह जस्सी ने थामा BJP का दामन
बताते चले कि चुनाव शुरु होने से पहले ही नेताओं के दल बदल का सिलसिला शुरु हुआ था,जो कि अभी तक जारी है. बीते दिन कांग्रेस के पूर्व विधायक हरमिंदर सिंह जस्सी ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. उनको केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बीजेपी में शामिल कराया. राजधानी दिल्ली में एक कार्यक्रम के तहत उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की.ऐसे में पंजाब के बठिंडा में कांग्रेस के लिए थोड़ी मुश्किल हो सकती है.
हरमिंदर सिंह जस्सी ने BJP ज्वाइन करने की बताई वजह
भाजपा का दामन थामने के बाद हरमिंदर सिंह जस्सी ने मीडिया से बात की और केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी ज्वाइन करने की वजह बताई. हरमिंदर सिंह ने कहा, ”प्रधानमंत्री की नीतियों से प्रेरणा लेकर आया हूं, उन्होंने दुनिया में भारत का नाम ऊंचा किया. प्रधानमंत्री ने जो दुनिया में छवि बनाई हैं उससे बहुत प्रभावित हूं.”
हरमिंदर सिंह जस्सी तलवंडी साबो से विधायक रहे
आपको बता दे कि, हरमिंदर सिंह जस्सी पंजाब के तलवंडी साबो से विधायक रहे हैं. उन्होंने साल 2022 में निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया था और कहा था कि नामांकन से पहले कांग्रेस छोड़ने का एलान किया था. जस्सी डेरा सच्चा सौदा चीफ गुरमीत राम रहीम के करीबी माने जाते हैं. वह दो बार तलवंडी साबो और एक बार बठिंडा शहरी सीट से विधायक रहे हैं.
Read More: अस्पताल से डिस्चार्ज हुए ShahRukh Khan,कल देर शाम पहुंचे Mumbai
नाराजगी जाहिर करते हुए जस्सी ने क्या कहा ?
दरअसल, साल 2017 में हरमिंदर सिंह जस्सी चुनाव हार गए थे,जिसके बाद वे साल 2022 में तलवंडी से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन कांग्रेस उन्हें टिकट न देकर किसी को दे दिया.जिसकी वजह से हरमिंदर सिंह जस्सी नाराज चल रहे थे. इसलिए निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया था. नाराजगी जाहिर करते हुए जस्सी ने कहा था कि जिन्होंने चुनाव से ठीक पहले पार्टी ज्वाइन की उन्हें टिकट दे दिया गया और उनकी अनदेखी की गई. हरमिंदर सिंह जस्सी पंजाब में मंत्री भी रह चुके हैं.
पंजाब में कब होगा मतदान ?
पंजाब के बठिंडा में अब भाजपा का पलड़ा थोड़ा भारी होने के आसार है.क्योंकि कांग्रेस का साथ छोड़ हरमिंदर सिंह जस्सी ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है. बता दे कि पंजाब में लोकसभा की 13 सीटें हैं जहां 1 जून को आखिरी चरण के तहत मतदान कराया जाएगा. इनमें बठिंडा सीट भी शामिल है. जहां से बीजेपी ने परमपाल कौर सिद्धू को मैदान में उतारा है.
Read More: KKR ने SRH को 8 विकेट से धोया,फाइनल में मारी एंट्री,हार के बावजूद SRH के पास एक और मौका