Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में बस कुछ ही समय बचा है. चुनाव आयोग किसी भी समय तारीखों का ऐलान कर सकता है. सभी दलों ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी है. भाजपा ने अपनी पूरी तरह से कमर कस ली है. राजनीतिक गलियारों में इस नेताओं के पाला बदलने का दौर जारी है. देश के अलग-अलग राज्यों के कई नेता एक पार्टी का साथ छोड़ दूसरी पार्टी का दामन थामते हुए नजर आ रहे है. महाराष्ट्र के बाद अब अरुणाचल प्रदेश में भी कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है.
Read More:राम भक्त उठाएंगे बनारसी कचौड़ी और जलेबी का स्वाद,काशी से Ayodhya पहुंची 40 सदस्यीय भंडारा समिति
सीएम ने एक्स पर दी जानकारी
बता दे कि कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग और वांगलिन लोवांगडोंग पार्टी को छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो गए है. इसके अलावा नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के मुत्चू मिथि और गोकर बसर भी बीजेपी में शामिल हुए. अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी शेयर करते हुए कहा, “माननीय कांग्रेस विधायकों – निनॉन्ग एरिंग और वांगलिन लोवांगडोंग और 2 एनपीपी विधायकों मुच्चू मिथि और गोकर बसर का भाजपा में गर्मजोशी से स्वागत किया गया.”
‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’
इसी कड़ी में उन्होंने आगे कहा, “उनका पार्टी में शामिल होना माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा समर्थित सुशासन के सिद्धांतों में उनके विश्वास का प्रमाण है. माननीय प्रधानमंत्री के परिवर्तनकारी नेतृत्व, जो ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के आदर्श वाक्य पर केंद्रित है, जिसने देश भर में सकारात्मक बदलाव लाया है.उनके पार्टी में शामिल होने से उनके संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों और अरुणाचल प्रदेश में हमारा आधार और मजबूत होगा.”
सीएम खांडू ने कहा, “इस मौके पर माननीय प्रदेश और हमारे राज्य के लोकसभा चुनाव प्रभारी और असम के मंत्री अशोक सिंघल उपस्थित थे. हम साथ मिलकर समावेशी विकास और जन-केंद्रित कल्याण के सिद्धांतों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जारी रखने के लिए तत्पर हैं.”
Read More: Nothing 2A जल्द होगा लॉन्च,कम दाम में मिलेगा बेहतरीन फोन