Delhi BJP BB Tyagi News: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly elections) से ठीक पहले आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को बड़ा झटका दिया है. दिल्ली बीजेपी के लक्ष्मी नगर से एमसीडी पार्षद बीबी त्यागी (BB Tyagi) ने आज आम आदमी पार्टी में शामिल होने की घोषणा की. इसे बीजेपी के लिए बड़ी क्षति के रूप में देखा जा रहा है. बीजेपी नेता बीबी त्यागी को आप में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने शामिल कराया. दिल्ली के पूर्व सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में उन्होंने आप का दामन थामा.
मनीष सिसोदिया का बयान
बीबी त्यागी (BB Tyagi) के आप में शामिल होने पर मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि वह बीबी त्यागी को लंबे समय से जानते हैं और उनका राजनीतिक अनुभव पार्टी के लिए एक बड़ी ताकत बनेगा. मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीबी त्यागी के आने से लक्ष्मी नगर के साथ-साथ पूरी दिल्ली को फायदा मिलेगा. आप विधायक और एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि बीबी त्यागी दो बार पार्षद रह चुके हैं और एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी में भी अपनी भूमिका निभा चुके हैं. उनके पार्टी में शामिल होने से आप को मजबूती मिलेगी.
पूर्वी दिल्ली के मेयर रह चुके हैं बीबी त्यागी
वहीं, आम आदमी पार्टी का दामन थामने के बाद बीबी त्यागी (BB Tyagi) ने कहा कि जनता की सेवा करना उनका मकसद है और इसके लिए आम आदमी पार्टी से बेहतर कोई विकल्प नहीं है. उन्होंने पार्टी को मजबूती देने का संकल्प लिया. बता दे कि, बीबी त्यागी पूर्वी दिल्ली नगर निगम (East Delhi Municipal Corporation) के मेयर रह चुके हैं और लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र में उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है. 2015 में उन्होंने बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन हार का सामना करना पड़ा था.बीबी त्यागी का आम आदमी पार्टी में शामिल होना दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी के लिए एक बड़ा झटका है.
कब खत्म होगा मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल ?
दिल्ली की मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को समाप्त होगा, लेकिन इससे पहले कभी भी चुनाव कराए जा सकते हैं. वर्तमान में दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है. हाल ही में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद आतिशी (Atishi) ने दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. वह दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनी हैं; इससे पहले सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित इस पद पर रह चुकी हैं.