Maharashtra DGP Transferred: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly elections) से पहले चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य की डीजीपी रश्मि शुक्ला का ट्रांसफर कर दिया गया है. चुनाव आयोग (Election Commission) ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों की शिकायतों पर यह कदम उठाया है. चुनाव आयोग ने रश्मि शुक्ला (Rashmi Shukla) को तुरंत प्रभाव से हटाने का आदेश दिया और उनकी जगह कैडर में वरिष्ठतम आईपीएस अधिकारी को कार्यभार सौंपने का निर्देश दिया.
मुंबई कमिश्नर को मिला अतिरिक्त चार्ज

फिलहाल, मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फणसालकर (Vivek Phansalkar) को महाराष्ट्र (Maharashtra) डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. वहीं, अगले डीजीपी के चयन के लिए मुख्य सचिव ने प्रक्रिया शुरू कर दी है. चुनाव आयोग (Election Commission) ने मुख्य सचिव को 05 नवंबर 2024 तक महाराष्ट्र डीजीपी के पद पर नियुक्ति के लिए तीन आईपीएस अधिकारियों का पैनल तैयार करने का समय दिया है.
डीजीपी पद के लिए संभावित अधिकारी
महाराष्ट्र (Maharashtra) कैडर के तीन वरिष्ठतम अधिकारी – संजय वर्मा (डीजी विधि एवं तकनीकी), रितेश कुमार (डीजी होम गार्ड) और संजीव कुमार सिंघल (डीजी एसीबी) अगले डीजीपी पद के लिए मुख्य दावेदार माने जा रहे हैं.
चुनाव आयोग की निष्पक्षता की अपील

आपको बता दे कि, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने पहले ही चुनावी अधिकारियों को निष्पक्षता बरतने और अपने कर्तव्यों का पालन करते समय गैर-पक्षपाती रहने की चेतावनी दी थी. उन्होंने स्पष्ट किया था कि चुनावी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की पक्षपातपूर्ण गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
रश्मि शुक्ला का विवादित इतिहास

रश्मि शुक्ला (Rashmi Shukla) महाराष्ट्र (Maharashtra) की पहली महिला डीजीपी हैं और 1988 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. इससे पहले वह सशस्त्र सीमा बल की महानिदेशक के रूप में भी कार्य कर चुकी हैं. महा विकास अघाड़ी सरकार के दौरान, राज्य खुफिया विभाग की प्रमुख रहते हुए रश्मि शुक्ला पर राजनीतिक नेताओं की अवैध फोन टैपिंग का आरोप लगा था.उनके खिलाफ एनसीपी नेता एकनाथ खडसे और शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत के फोन टैपिंग के मामले दर्ज हैं.
कांग्रेस ने उठाई निष्पक्ष चुनाव की मांग

दरअसल, कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि रश्मि शुक्ला (Rashmi Shukla) के नेतृत्व में निष्पक्ष चुनाव कराना मुश्किल है. उन्होंने रश्मि शुक्ला को हटाने की मांग की थी, जिसे आयोग ने पहले खारिज कर दिया था। हालांकि, विधानसभा चुनावों के नजदीक आते ही चुनाव आयोग ने इस पर कार्रवाई की है.
20 नवंबर को मतदान, 23 को मतगणना
बता दे कि, महाराष्ट्र (Maharashtra) में विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होने हैं और सभी 288 सीटों पर 23 नवंबर को मतगणना होगी. पिछले चुनावों में बीजेपी ने 105 सीटें, शिवसेना ने 56 और कांग्रेस ने 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी.