Ind vs Eng: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का मुकाबला खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम को एक बहुत बड़ा झटका लगा है. दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को परीवार के निजी कारणों के चलते मैच को बीच में ही छोड़कर घर जाना पड़ा. ऐसे में अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के सामने बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है. ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि क्या भारतीय टीम 10 खिलाड़ियों के साथ आगे का खेल खेलेगी या फिर अश्विन का रिप्लेसमेंट मिलेगा.
Read more: UP Police अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज और सिटी ट्रांसपोर्ट चलेगा,अतिरिक्त बसें
BCCI ने जारी की एक प्रेस रिलीज
बता दे कि स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने थे. ऐसे में भारतीय टीम में इस वक्त उनका साथ न होना किसी बड़ी मुश्किल से कम नहीं है. अश्विन के बाहर होने पर BCCI ने एक प्रेस रिलीज जारी की है. जिसमें बताया गया कि अश्विन अपने परिवार में मेडिकल इमरजेंसी के कारण टेस्ट मैच में आगे हिस्सा नहीं लेंगे.
क्या कहा BCCI ने ?
बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा- इस गंभीर परिस्थिति में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और टीम के साथी प्लेयर्स और स्टाफ समेत सभी सदस्यों का रविचंद्रन अश्विन और उनके परिवार को पूरा सपोर्ट है. बीसीसीआई ने कहा कि खिलाड़ियों और उनके परिवार का स्वास्थ्य सबसे जरूरी है. वहीं बीसीसीआई ने फैन्स और अन्य लोगों से यह भी अपील की है कि वो प्लेयर्स और उनके फैमिली की प्राइवेसी बनाए रखें, क्योंकि वो इस समय कठिन समय से गुजर रहे हैं. BCCI और टीम अश्विन को ऐसी स्थिति में हर सुविधा देना जारी रखेगी. कोई भी जरूरत होगी, तो उसके लिए अश्विन से बातचीत जारी रहेगी.
किस वजह से अश्विन हुए बाहर
बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस घटना के बारे में एक और अपडेट देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और लिखा कि अश्विन की मां मेडिकल इमरजेंसी का सामना कर रही थीं. राजीव शुक्ला ने कहा- अश्विन की मां के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. उन्हें अपनी मां के साथ रहने के लिए राजकोट टेस्ट छोड़कर चेन्नई जाना होगा.
read more: सुपरस्टार Rajinikanth की ‘लाल सलाम’ हुई ठप्प,लाखों की कमाई करना भी हुआ मुश्किल