AAP: 3 राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी को अब गुजरात से बड़ा झटका लगा है जहां विधायक भूपत भायाणी के इस्तीफे के बाद भरूच में एक साथ 40 से अधिक पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल की पार्टी का साथ छोड़ दिया है इन सभी पदाधिकारियों ने केजरीवाल को एक साथ अपना इस्तीफा भेजा है जिसे आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
read more: हाइवे के डिवाइडर पर खोदे गए गड्ढे में गिरा बेजुबान,सपा नेता ने स्थानीय प्रशासन पर उठाए सवाल
33 पार्टी कार्यकर्ताओं ने छोड़ा AAP का हाथ
आम आदमी पार्टी गुजरात के प्रमुख इसुदान गढ़वी को इन सभी पदाधिकारियों ने एक आधिकारिक लेटर के जरिए अपना इस्तीफा भेजा है.इसमें माइनॉरिटी विंग के अध्यक्ष अमजद खान पठान,33 पार्टी कार्यकर्ताओं और 10 पदाधिकारियों ने एक साथ इस्तीफे का ऐलान किया है.इन सभी नेताओं ने पार्टी का साथ ऐसे समय छोड़ा है जब विसावदर सीट से विधायक भूपत भायाणी ने इस्तीफा दे दिया है।
‘पार्टी के कार्यों में नहीं थे सक्रिय’
पार्टी पदाधिकारियों के एक साथ इस्तीफा देने पर भरूच में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष पीयूष पटेल का कहना है कि,जिन कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने इस्तीफा दिया है वे विधानसभा चुनाव के बाद से ही पार्टी के कार्यों में निष्क्रिय थे.इसकी वजह से उन्हें संगठन में जगह नहीं दी गई थी.उन्होंने ये भी कहा कि,इस्तीफे के लिए पार्टी के लेटरहेड का गलत इस्तेमाल किया गया है.इस मामले को प्रदेश नेतृत्व के सामने रखा गया है सभी पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
बढ़ गई आम आदमी पार्टी की मुश्किलें
आपको बता दें कि,पिछले साल हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी.पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से लेकर राज्यसभा सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा ने एक के बाद क कई चुनावी जनसभाएं कर पार्टी को मजबूती देने की कोशिश की थी.हालांकि इन सभी की मेहनत चुनाव में रंग लाई दिल्ली और पंजाब के बाद केजरीवाल की पार्टी को सबसे अधिक वोट गुजरात में ही मिले.पार्टी ने यहां करीब 13 फीसदी वोट शेयर हासिल किए थे.यही वजह है कि,आम आदमी पार्टी को अब आगामी लोकसभा चुनाव में भी गुजरात से काफी सारी उम्मीदें हैं लेकिन चुनाव से पहले ही पार्टी को यहां झटका लगा है ये उनके लिए मुश्किलें खड़े करने जैसा है।
read more: शातिर चोरों का 4 सदस्यीय गैंग पुलिस ने पकड़ा, लाखों रुपए के जेवर समेत असलहे बरामद