UttarPradesh News : UttarPradesh विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने अपने अनोखने अंदाज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सभी बयान पर भी पलटवार किया। दरअसल हाल ही में सीएम योगी ने सदन में शिवपाल यादव के प्रति चिंता जताते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव को घेरा था, अब खुद सपा नेता शिवपाल यादव ने सीएम योगी के इस बयान पर पलटवार करते हुए सदन में कहा कि- ” चाचा पीडीए का हिस्सा थे, हैं और रहेंगे, समाजवादी थे, हैं और रहेंगे,अखिलेश के चाचा थे, हैं और रहेंगे।”
Read more :प्राण प्रतिष्ठा के बाद दोबारा रामलला की नगरी पहुंचे Amitabh Bachchan…
“सरकार को गुमां है कि प्रतिपक्ष की उड़ान कुछ कम है”
इस दौरान उन्होनें ये भी कहा कि- “कभी कभी नेता सदन को हमारी चिंता हो जाती है, ऐसा प्रतीत होता है कि सदन मे कोई कार्यक्रम चल रहा है चाचा पर चर्चा,वहीं शिवपाल यादव के इस बयान को सुनकर सदन में बैठे सभी नेता हंसते हुए नजर आए, खुद सपा मुखिया अखिलश यादव भी इस दौरान अपनी हंसी नहीं रोक सके। जिसके बाद विधानसभा में शिवपाल ने कहा कि- ” हमारे महान लोकतंत्र की खूबी है कि अहंकार और सत्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चलते,
ब्रिटिश सरकार को हमारे नायकों ने पलटा, कई जालिम सरकारों को हमारे पूर्वजों ने पलटा, चार बार तो हमने तो पलटा, हमने जिस दौर को चाहा है बदल डाला है और जिस दौर का चाहेंगे बदल डालेंगे. वहीं इस दौरान शिवपाल यादव ने शायरी सुनाते हुए कहा- “सरकार को गुमां है कि प्रतिपक्ष की उड़ान कुछ कम है, लेकिन हमें यकीं है कि ये आसमान कुछ कम है।”
Read more :आज का राशिफल: 10-February-2024 , aaj-ka-rashifal- 10-02-2024
क्या बोले थे CM योगी..
आपके जानकारी के लिेए बता दें कि – ” हाल ही में विधानसभा में चर्चा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिवपाल यादव का जिक्र कर सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा था, सीएम योगी ने सदन में कहा था कि- ” इनका पीडीए यानी परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी है, सीएम ने कहा कि इसमें और कोई है या नहीं, मगर चच्चू नहीं हैं, वहीं सीएम योगी ने कहा था कि अगर आप प्रभु राम को मानते, रामायण से सीखते या महाभारत से ही सीखते तो चच्चू का अपमान नहीं करते है।”
Read more :कमलनाथ ने BJP में शामिल होने की अटकलों पर दिया बड़ा बयान…
“सरकार को समाजवाद से क्या चिढ़ है?”
वहीं बजट पर चर्चा के दौरान शिवपाल सिंह यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि- ” पता नहीं इस सरकार को समाजवाद से क्या चिढ़ है? समाजवाद का विरोध रामराज्य का विरोध है। समाजवाद ही रामराज्य है। इसके बगैर रामराज्य नहीं हो सकता है। यह बजट जनता व समाज के हित में नहीं है, केवल धोखा है। हर मोर्चे पर यह सरकार विफल रही है।”