UP News: बीते मंगलवार को लोकसभा में उस समय हंगामा हो गया जब भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने जातिगत गणना के मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर कटाक्ष किया. अनुराग ठाकुर ने कहा, “जिसकी जाति का पता नहीं है, वह जातिगत गणना की बात कर रहे हैं.” उनकी इस टिप्पणी पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के पक्ष में खड़े हो गए. फिर क्या था इसके बाद हर ओर अनुराग ठाकुर के दिए गए बयान की आलोचना होने लगी..यहां तक की बीते दिन खई जगहों पर आक्रोशित कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताों ने उनका पुतला भी फूंका.
शिवपाल यादव की प्रतिक्रिया
अब शिवपाल यादव ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “जब हमने जाति जनगणना की मांग की थी, यह समाज का मुद्दा था. लोकसभा में राहुल गांधी के बारे में जो टिप्पणी की गई वह व्यक्तिगत टिप्पणी थी. स्पीकर को उस सांसद के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए थी. अगर किसी विपक्षी दल के नेता ने ऐसा कुछ किया होता तो उसे संसद से हटा दिया जाता.”
सत्ताधारी पार्टी का बचाव
इसी कड़ी में आगे शिवपाल यादव ने आगे कहा, “चूंकि वह सत्ताधारी पार्टी का सांसद था, इसलिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है.” उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, “यह सरकार (भाजपा) मनमानी करती है. विपक्ष के लोगों का कोई सुझाव नहीं मानती है.”
अनुराग ठाकुर की टिप्पणी पर राहुल गांधी का पलटवार
आपको बता दे कि अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने यह भी कहा कि उधार की बुद्धि से राजनीति नहीं चलती. आजकल कुछ लोगों पर जातिगत जनगणना का भूत सवार है. अनुराग ठाकुर की ‘जाति’ संबंधी टिप्पणी पर पलटवार करते हुए विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “अनुराग ठाकुर ने मुझे गाली दी है, मेरी बेइज्जती की है, लेकिन मुझे इनसे माफी भी नहीं चाहिए. मुझे इसकी जरूरत नहीं है.”
‘संसद में जाति जनगणना विधेयक पारित कराएंगे’
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, “आप मुझे जितना चाहें अपमानित कर सकते हैं, लेकिन आपको यह नहीं भूलना चाहिए कि हम संसद में जाति जनगणना विधेयक पारित कराएंगे. इस देश में जो भी दलितों के लिए बोलता है, उनके लिए लड़ता है, उसे दूसरों से गालियां खानी पड़ती हैं. मैं सारी गालियां खुशी-खुशी खा लूंगा. आप मुझे जितनी चाहें उतनी गालियां दे सकते हैं.”
Read More: Rajendra Nagar पहुंचना जया प्रदा को पड़ा भारी..प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने वापस लौटाया