Loksabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखो का एलान हो चुका है और सभी राजनीतिक पार्टियां जोरो शोरो से अपनी तैयारियो मे भी जुट गई है. ऐेसे में सभी राजनीतिक दल अपने पार्टी से कद्दावर उम्मीदवारो को मैदान में उतार रहे है. वही बदायूं सीट से समाजवादी पार्टी ने शिवपाल यादव के नाम की घोषणा की थी. लेकिन सपा प्रत्याशी शिवपाल यादव ने इस सीट से अपना नाम वापस लेकर अपने जगह बेटे आदित्य यादव को उम्मीदवार बनाये जाने का प्रस्ताव पारित किया है और इस प्रस्ताव को कार्यकर्ताओ द्वारा मंजूरी भी मिल गई है.
जिसके बाद इस प्रस्ताव को पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को भेजा गया है और अब इस बारे में आखिरी फैसला वही करेंगे. बता दे कि, जब सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव से पत्रकारों ने पूछा कि चर्चा चल रही है कि आदित्य यादव बदायूं से चुनाव लड़ेंगे तो इस पर उन्होंने कहा, “यहां बबराला सम्मेलन में तो प्रस्ताव पारित कर दिया गया है. सम्मेलन में कार्यकर्ताओं ने प्रस्ताव पारित कर दिया है और अब ये प्रस्ताव राष्ट्रीय नेतृत्व के पास जाएगा, राष्ट्रीय नेतृत्व की सहमति बननी चाहिए.” हालांकि अब सवाल ये है कि क्या अखिलेश, शिवपाल यादव की जगह उनके बेटे को प्रत्याशी बनायेंगे?
Read More:गृह मंत्री अमित शाह ने मुजफ्फरनगर में भरी चुनावी हुंकार,कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों को जमकर घेरा
शिवपाल यादव ने कही ये बात
समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज एक ऐतिहासिक कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने मन बना लिया है कि इस बार बदायूं सीट पर सपा को जीत मिलेगी. आदित्य यादव की उम्मीदवारी को लेकर पूछे गए सवाल पर सपा प्रत्याशी शिवपाल यादव ने कहा कि सम्मेलन में प्रस्ताव पारित कर दिया गया है. अब ये प्रस्ताव राष्ट्रीय नेतृत्व के पास जाएगा और अब अगर राष्ट्रीय नेतृत्व की सहमति मिल जाती है तो इस पर फैसला होगा.
Read More:उज्जैन में भाई-बहन के सुसाइड केस में नया खुलासा,बच्चों के नसें काटने तक मां थी मौजूद..
बीजेपी न संविधान मानती है,न लोकतंत्र-शिवपाल
सपा कार्यकर्ता सम्मलेन में शिवपाल यादव ने कहा कि, बीजेपी न तो संविधान को मानती है, न लोकतंत्र को मानती है. बीजेपी ED और CBI के जरिये सबको जेल भेजना चाहती है. इसके बाद शिवपाल यादव ने कहा कि मेरे जगह आदित्य के नाम पर सहमति राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिल जानी चाहिए.
Read More:आप नेता की बढ़ीं मुश्किलें,BJP ने भेजा मानहानि का नोटिस,15 दिन के अंदर मांगा जवाब…
बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने ली चुटकी
सपा प्रत्याशी शिवपाल यादव का अपने जगह बेटे आदित्य यादव को उम्मीदवार बनाये जाने की जानकारी सामने आने के बाद बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने चुटकी लेते हुए कहा कि, ‘हाथ मलते रहेंगे सपाई और टिकट पाएंगे चाचा और भाई.’
Read More:“देश की हर बीमारी की जड़ कांग्रेस पार्टी है”,Rajasthan के कोटपुतली में कांग्रेस पर जमकर गरजे PM मोदी
“अब आदित्य के लिए करेंगे और ज्यादा काम”
सपा कार्यकर्ता सम्मलेन में मौजूद समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है कि इस सीट से ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे. साथ ही जब उनसे आदित्य यादव की उम्मीदवारी को लेकर बात हुई तो उन्होंने कहा कि पहले चाचा के लिए काम करते अब आदित्य के लिए काम करेंगे. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर धर्मेंद्र यादव ने कहा कि बदायूं से हमारी पार्टी को ही जीत मिलेगी.
Read More:गृह मंत्री अमित शाह ने मुजफ्फरनगर में भरी चुनावी हुंकार,कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों को जमकर घेरा