Hurun India Philanthropy List: हुरुन इंडिया (Hurun India) 2024 के देश में सबसे बड़े दानवीरों की लिस्ट आ गई है जिसमें देश के 10 सबसे बड़े दानवीरों की लिस्ट में एचसीएल के फाउंडर शिव नादर (Shiv Nadar) का नाम टॉप पर है जबकि लिस्ट में दूसरे नंबर पर मुकेश अंबानी का नाम है जिन्होंने एक साल में शिव नादर के बाद सबसे अधिक दान किया है।भारत में कई ऐसे बड़े उद्योगपति हैं जो हर साल अपनी कमाई का एक अच्छा खासा हिस्सा दान करते हैं हुरुन इंडिया ने भारत के ऐसे 10 बड़े दानवीरों की लिस्ट जारी की है जिसमें मुकेश अंबानी,शिव नादर जैसे कई अन्य बड़े उद्योगपतियों के नाम शामिल हैं।
हुरुन इंडिया ने जारी की देश के 10 सबसे बड़े दानवीरों की लिस्ट
हुरुन इंडिया (Hurun India) की लिस्ट के मुताबिक भारत के सबसे बड़े दानवीर शिव नादर (Shiv Nadar) और उनका परिवार है जिन्होंने इस साल 2,153 करोड़ रुपये दान किया है शिव नादर ने 5 साल में तीसरी बार यह मुकाम हासिल किया है। पिछले साल की तुलना में शिव नादर ने इस बार अपनी संपत्ति में से 5 फीसदी अधिक दान किया है वहीं दानवीरों की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मुकेश अंबानी का नाम है रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने कुल 407 करोड़ रुपये का दान किया है।
कुमार मंगलम बिड़ला ने दान किए कुल 334 करोड़ रुपये
भारत के सबसे बड़े दानवीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर बजाज एंड फैमिली (Bajaj and Family) है जिन्होंने कुल 352 करोड़ रुपये का दान किया है वित्तीय वर्ष 2023 की तुलना में उनके द्वारा दान की गई संपत्ति इस बार 33 प्रतिशत ज्यादा है।लिस्ट में चौथे नंबर पर कुमार मंगलम बिड़ला (Kumar Mangalam Birla) हैं जिन्होंने 334 करोड़ रुपये का दान किया है जबकि अरबपति गौतम अडानी 330 करोड़ रुपये दान करने के साथ पांचवे नंबर पर हैं उनके द्वारा दान की गई संपत्ति में इस वर्ष 16 फीसदी का इजाफा देखा गया है।
Read More: क्या है संविधान का आर्टिकल 30? जिसका हवाला देकर SC ने बरकरार रखा AMU के अल्पसंख्यक संस्थान का दर्जा
इंफोसिस के नंदन नीलेकणी ने दान किए 307 करोड़ रुपये
इंफोसिस के नंदन नीलेकणी (Nandan Nilekani) 307 करोड़ रुपये के दान के साथ लिस्ट में छठे स्थान पर हैं उनकी पत्नी रोहिणी नीलेकणी 154 करोड़ रुपये के साथ सबसे दानवीर महिलाओं में पहले नंबर पर हैं।इंडो एमआईएम के चेयरमैन 52 वर्षीय कृष्णा चिवुकूला पहली बार हुरुन इंडिया दानवीरों की लिस्ट में शामिल हुए हैं 228 करोड़ रुपये दान देकर लिस्ट में उन्हें सातवां स्थान मिला है।
लिस्ट में आठवें नंबर पर अनिल अग्रवाल एंड फैमिली (Anil Agarwal and Family) है जिन्होंने सीएसआर ब्रांच और अनिल अग्रवाल फाउंडेशन के माध्यम से 181 करोड़ रुपये का दान किया है जबकि नौवें नंबर पर सुष्मिता एंड सुब्रतो बागची (Subroto Bagchi) हैं पब्लिक हेल्थकेयर और शिक्षा में अनुसंधान के लिए 179 करोड़ रुपये का दान किया है और दसवें नंबर पर रोहिणी नीलेकणी नंदन नीलेकणी की पत्नी हैं।