America News : अमेरिका के बाल्टीमोर हार्बर इलाके में मंगलवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया जहां मालवाहक जहाज बाल्टीमोर हार्बर को पार करने वाले पुल से टकरा गया और देखते ही देखते थोड़ी देर में पुल पूरी तरह से नदी में ढह गया.इस घटना में कई लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है जिस पर बाल्टीमोर तटरक्षक बल के अधिकारियों का कहना है कि,मंगलवार की सुबह पुल के ढहने की सूचना मिली थी इसके बाद बाल्टीमोर के फायर ब्रिगेड विभाग ने भी पुल के ढहने की पुष्टि की.घटना के बाद मैरीलैंड परिवहन प्राधिकरण ने पुल पर आवागमन को पूरी तरह से बंद कर दिया है।
Read more: UP के रण में जानिए Sonbhadra का हाल, क्या विपक्ष दे पाएगा BJP को चुनौती?
पुल ढहने से कई लोग लापता
अमेरिक में ढहे पुल की घटना पर तटरक्षक बल,फायर ब्रिगेड विभाग समेत कई एजेंसियों का कहना है कि,हादसे में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है.हादसे को लेकर ये भी बताया जा रहा है कि,पुल ढहने के बाद कई गाड़ियां और आम नागरिक पानी में समा गए साथ ही कई लोगों के लापता होने की भी खबर है।देखा जाए तो अमेरिका में हुआ ये हादसा एक बड़ी क्षति की ओर इशारा कर रहा है.बाल्टीमोर के फायर ब्रिगेड विभाग के निदेशक ने इस बात की पुष्टि की है कि,पुल ढहने से 20 लोग और कई वाहन नदी में समा गए हैं।
Read more: BJP ने जारी की विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट,कांग्रेस के बागी विधायकों को दिया टिकट
श्रीलंका के लिए रवाना हुआ था शिप
तटरक्षक बल के अधिकारी ने हादसे को लेकर बताया कि,जहाज पर सिंगापुर का झंडा लगा था.मालवाहक जहाज का नाम डाली है जो करीब 948 फीट लंबा है.ये जहाज बाल्टीमोर से कोलंबो श्रीलंका के लिए रवाना हुआ था.इस दौरान जहाज फ्रांसिस स्कॉट पुल से जा टकराया।इस ब्रिज के बारे में हम आपको बताएं तो ये ब्रिज फ्रांसिस स्कॉट को समर्पित है,जिन्होंने अमेरिका का राष्ट्रगान लिखा है।हालांकि शिप के पुल से टकराने के बाद शिप भी नदी में डूब गया इस दुर्घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें जहाज को पुल से टकराते हुए देखा जा सकता है।
Read more: CSK vs GT में जबरदस्त दंगल, कौन मारेगा बाजी,जानें पिच रिपोर्ट..
अधिकारियों ने बताया आपातकाल
इस दुर्घटना को लेकर एक अमेरिक टीवी चैनल ने बताया कि,ये बड़ी दुर्घटना है.इससे कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.ये पुल न केवल बाल्टीमोर के इलाके के लिए महत्वपूर्ण था बल्कि जो लोग वॉशिंगटन और न्यूयॉर्क जाना चाहते थे, उनके लिए भी जरूरी था.पुल के ऊपर से दिनभर बड़ी संख्या में वाहन गुजरते थे,अधिकारियों ने इसे आपातकाल बताया है।