अयोध्या संवाददाता: आजम खान
Ayodhya: अयोध्या में आज शिया मुस्लिम समुदाय ने ईद उल फितर (ईद) का पर्व मनाया। शिया जामा मस्जिद इमामबाड़ा जवाहर अली खा में शाही पेश नमाज मौलाना सैयद अहमद अली आबिदी ने ईद की नमाज अदा कराई। मौलाना ने ईद की नमाज अदा करने के बाद खुतबा पढ़ा। उन्होंने अपनी तकरीर में ईद की मुबारकबाद पेश करते हुए कहा कि ईद रोजेदारों के लिए अल्लाह की और से इनाम मिलने का दिन होता है।
read more: छत्तीसगढ़ सड़क हादसे पर PM मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दु:ख,CM ने दिए हादसे की जांच के आदेश
तरह-तरह की चर्चाओं को विराम दिया
मौलाना ने बुधवार को ईद होने का ऐलान किए जाने को लेकर हो रही तरह-तरह की चर्चाओं को भी विराम दिया। उन्होंने शिया मुसलमान के बीच ईरान के शिया समुदाय के सबसे बड़े मरजा आका ए शीस्तानी के कार्यालय से मिली लिखित और मौखिक सूचना की भी जानकारी लोगों के बीच साझा किया। साथ ही उन्होंने ईरान से ईद हिंदुस्तान में मनाए जाने की जानकारी का ऑडियो भी अपने मोबाइल से माइक पर सुनाया।
सुन्नी मुसलमान 11 अप्रैल को ईद मनाएंगे
बता दे कि शिया जामा मस्जिद इमामबाड़ा जवाहर अली खान के अलावा चौक मस्जिद हसन रजा खान और मोती मस्जिद मुगलपुरा के अलावा अन्य मस्जिदों में भी ईद की नमाज शांतिपूर्ण और खुशहाल माहौल में मनाई गई। ईद की नमाज अदा करने के बाद शिया मुसलमान ने मुल्क में अमन चैन, खुशहाली और तरक्की के साथ कौम की एकजुटता और इत्तेहाद के लिए भी दुआएं की।इस दौरान सपा के महासचिव हामिद जाफर मीसम ने सभी देश प्रदेश वासियों को ईद की मुबारकबाद दी। वही सुन्नी मुसलमान 11 अप्रैल को ईद मनाएंगे।
read more: बंद धर्मकांटा के कमरे में चल रही थी अवैध तमंचा फैक्ट्री,SOG और पुलिस ने मारा छापा