Shatrughan Sinha: टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने बजट पर चर्चा के दौरान केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए बजट को कुर्सी बचाओ बजट करार दिया.टीएमसी सांसद ने कहा कि,बजट में कुछ खास नहीं था इसमें कोई संदेह नहीं कि,ममता बनर्जी देश की सबसे लोकप्रिय नेता हैं.उन्होंने कहा,ममता बनर्जी नीति आयोग की बैठक में बजट को लेकर आवाज उठाएंगी.बजट में सरकार की ओर से सहयोगी दलों को केवल संतुष्ट करने का काम किया गया है.महाराष्ट्र,पंजाब,हरियाणा,तेलंगाना और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों की बजट में अनदेखी की गई है।
Read More: Negative Thoughts: नकारात्मक लोगों से दूर रहने के लिए अपनाएं ये टिप्स..
बिहार का बजट से भला नहीं होगा-शत्रुघ्न सिन्हा
शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने कहा,आंध्र प्रदेश को बजट में जो दिया वो आपेक्षित था बिहार को जो दिया गया वो ठीक है लेकिन इसमें कोई कमाल नहीं किया गया है.उन्होंने कहा,बिहार को विशेष पैकेज देने की बात कही गई थी लेकिन वो नहीं दिया गया.बिहार को बजट में जो दिया उससे भला नहीं होगा.कुछ लोगों के हाथ में झुनझुना और लॉलीपॉप पकड़ा दिया गया है। शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जमकर तारीफ की और कहा कि,अगर वो कहती हैं कि,नीति आयोग की बैठक में आवाज उठाएंगी तो इसमें बहुत गहराई है.उनकी आवाज और उनके व्यक्तित्व में बहुत दम है.बजट में सबने देखा कि,बहुत ज्यादती हुई है,बैसाखियों को खुश करने की कोशिश की गई है लेकिन मुझे इसमें कोई दिक्कत नहीं है।
Read More: Team India को झटका, श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज से पहले चोटिल हुए Siraj
अग्निवीर योजना बहुत खतरनाक है-शत्रुघ्न सिन्हा
केंद्रीय बजट को लेकर सरकार पर विपक्ष लगातार हमलावर बना हुआ है इसी कड़ी में टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने भी बजट को कुर्सी बचाओ बजट बताते हुए कहा,इसके खिलाफ ममता बनर्जी आवाज उठा रही हैं हम सब उनके साथ खड़े हैं.ये देश का सौभाग्य है कि,आज भी ममता बनर्जी जैसी नेता हैं जिनमें इतना दम है गलत के खिलाफ आवाज उठाने का दमखम है.अग्निवीर योजना को लेकर भी टीएमसी सांसद ने मोदी सरकार पर हमला बोला और कहा कि,अग्निवीर योजना बहुत ही खतरनाक योजना है…कुछ हद तक ये लोगों को लॉलीपॉप देने वाली योजना है…युवाओं और उनके परिवार के लिए ये अच्छी योजना नहीं है आगे संकट पैदा करने वाली योजना है।
Read More: Rajasthan विधानसभा में फिसली कांग्रेस विधायक की जुबान,सदन में दी सभापति को गाली
चिराग पासवान का पलटवार
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने विपक्ष की ओर से राज्यों की अनदेखी करने के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा,जब यूपीए सरकार थी तो क्या बजट में हर राज्य का जिक्र करके राशि आवंटित की जाती थी और मैं दावे के साथ ये कह सकता हूं कि,कोई भी बजट ऐसा नहीं है जिसमें हर राज्य का जिक्र हो. हालांकि समय-समय पर जिस राज्य को जितनी जरुरत पड़ी उस राज्य को उतनी ही मदद दी गई और अगर दो राज्य का बजट में जिक्र कर भी दिया गया तो इसमें तकलीफ क्या है।
Read More: Budget पर चर्चा के दौरान Congress सांसद ने शायराना अंदाज में वित्त मंत्री पर कसा तंज