Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केस में आज सुप्रीमकोर्ट में अहम सुनवाई जहां सीबीआई ने उच्च न्यायालय में अपनी स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकात में महिला डॉक्टर के साथ रेप और उसके बाद मर्डर की घटना से पूरे देश में लोग आक्रोशित हैं। घटना के खिलाफ लोगों ने ममता बनर्जी सरकार को जमकर घेरा और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए लोग सड़कों पर उतरे और पीड़िता के पक्ष में कैंडिल मार्च तक निकाला इस मामले में अब टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने वारदात को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर उठाए जा रहे सवालों की कड़ी आलोचना की है।
Read more: Bihar सियासत में नया मोड़! नीतीश कुमार और बाहुबली विधायक अनंत सिंह की मुलाकात से राजनीतिक अटकलें तेज
ममता बनर्जी के पक्ष में उतरे शत्रुघ्न सिन्हा
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कोलकाता में जो हुआ उसकी जितनी निंदा की जाए कम है लेकिन घटना के बाद जिस तरह की सियासत की जा रही वह गलत है इस पर मैं ममता बनर्जी के साथ हूं। उन्होंने कहा,ममता बनर्जी ने जो अपराजिता बिल लाया है वो ऐतिहासिक और सही है इस मामले में मुख्यमंत्री को दोषी बनाना सही नहीं मामले में कानून और एजेंसियां अपना काम कर रही हैं एक मुख्यमंत्री हो या प्रधानमंत्री वो एक-एक गली एक-एक शहर नहीं देख सकते उसकी निगरानी होती है लेकिन रेप-मर्डर मामले में ममता बनर्जी को दोषी बताएं वो गलत है।
रेप-मर्डर केस में ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग तेज
आपको बता दें कि,पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर रेजीडेंट महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की वारदात पर पूरे देश में लोगों का गुस्सा उबाल पर है। सड़कों पर उतरकर लोगों ने आरोपियों को सख्त सजा देने और पीड़िता को इंसाफ की मांग की है इस मामले में बीजेपी लगातार राज्य की टीएमसी सरकार पर हमलावर बनी हुई है। बीजेपी नेताओं ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से सीएम पद से इस्तीफा देने की मांग की है।
टीएमसी सांसद ने अपराजिता बिल को बताया ऐतिहासिक
टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने ममता बनर्जी द्वारा महिलाओं के साथ रेप और यौन उत्पीड़न के खिलाफ लाए गए अपराजिता बिल को ऐतिहासिक और शानदार बताया है। उन्होंने कहा कि,पश्चिम बंगाल में जो बिला लाया गया उसको अन्य प्रदेशों में भी लाया जाए साथ ही मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि,जितनी जल्दी हो सके वह इस बिल को अपना समर्थन दें।सीएम ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग पर टीएमसी सांसद ने कहा,मणिपुर का मुद्दा हो,उन्नाव की घटना हो या फिर हाथरस और कठुआ का मामला हो ऐसी कई शर्मनाक घटनाएं अन्य जगह भी घटी हैं लेकिन हमने कभी प्रधानमंत्री से इस्तीफा नहीं मांगा इसलिए इस मामले पर लोगों को राजनीति करनी बंद कर देनी चाहिए।