Input- Arti
लखनऊ: 2024 से पहले अल्पसंख्यकों को साधने में कांग्रेस पार्टी जुट गई है. जहां अल्पसंख्यकों को पार्टी से जोड़ने की कांग्रेसमुहिम शुरू करेगी. चाय पर चर्चा के बाद अब भारत जोड़ो बुनकर सम्मेलन जुलाई में आयोजित करेंगी.. वहीं इस आयोजन के ज़रिये बुनकरों की बदहाली का मुद्दा उठाया जाएगा… सम्मेलन के ज़रिये अवध और पूर्वांचल में वोट बैंक बढ़ाने की कवायद शुरू की जाएगी. सम्मेलन में बुनकरों के पते और मोबाइल नंबर भी इकटठा किये जाएंगे. बता दें कि वाराणसी या मऊ से 15 जुलाई के बाद से सम्मेलन की शुरुआतकी जाएगी.
Read More: राजधानी दिल्ली में महंगी हो सकती है बिजली, DERC ने दी मंजूरी…
ओपी राजभर के BJP के साथ आने की अटकलें तेज
यूपी नगर निकाय चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. इस बीच 2024 से पहले एक बार फिर से ओम प्रकाश राजभर के BJP के साथ आने की खबरे तेज हो गई हैं. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी और सुभासपा के बीच एक बार फिर से गठबंधन हो रहा है. वहीं माना ये भी जा रहा है कि राजभर के आने से संजय निषाद की जमीनखिसक सकती है.
बता दें कि 28 जून से आरक्षण के लिए संजय निषादअभियान चलाएंगे. सभी विधानसभाओं में मछुआ आरक्षण पर राय मांगी जाएगी…और ये 17 उपजातियों के लिए संजय निषाद का महासंपर्क अभियान होगा…गोरखपुर,बस्ती, आज़मगढ़ और आयोध्या मंडल में अभियान चलाया जाएगा.अभियान रिपोर्ट BJP को दिखाकर आरक्षण पर सहयोगमांगा जाएगा.