Sultanpur Encounter News: सुल्तानपुर एनकाउंटर मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव के बीच शुरु हुई तीखी तकरार रुकने का नाम नहीं ले रही है। 1 करोड़ से अधिक की लूट मामले में वांछित अपराधी मंगेश यादव के एनकाउंटर के बाद सपा प्रमुख लगातार योगी सरकार और प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं जिसके बाद अखिलेश यादव के बयान पर सीएम योगी ने जबरदस्त पलटवार किया है।
Read more: Kolkata Rape Murder Case मामले में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई, बंगाल सरकार और सीबीआई ने पेश की रिपोर्ट
अखिलेश यादव और सीएम योगी के बीच वार-पलटवार जारी
यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सीएम योगी रविवार को अंबेडकरनगर की कटेहारी विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे जहां उन्होंने अखिलेश यादव का नाम लिए बिना उन पर पलटवार किया सीएम योगी ने कहा कि, कोई डकैत अगर मारा जाता है तो सपा को क्यों बुरा लगता है? सीएम योगी ने कहा ज्वैलरी शॉप पर ग्राहक किसी भी जाति का हो सकता है,ग्राहक यादव भी हो सकता है। अगर डकैत उसमें किसी को गोली मार देते तो क्या समाजवादी पार्टी उनकी जान वापस कर पाती?
अखिलेश के बयान पर सीएम योगी का जोरदार जुबानी हमला
मंगेश यादव के एनकाउंटर को लेकर अखिलेश यादव ने जाति को लेकर यूपी एसटीएफ की कार्रवाई और प्रदेश सरकार पर सवाल उठाया था जिसके जवाब में सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर जबरदस्त प्रहार करते हुए कहा है…कि ज्वैलरी शॉप में कई ग्राहक आते हैं। उसमें अलग-अलग जाति के होते हैं। उनमें से अगर किसी को गोली लग जाती तो क्या समाजवादी पार्टी उनकी जान की जिम्मेदारी लेती। सीएम योगी ने आगे कहा कि,डकैत किसी भी जाति का हो दलित भी हो सकता था लेकिन अगर उसने अपराध किया है तो उसको सजा मिलनी थी। सीएम योगी ने इस मामले पर सपा प्रमुख के रवैये को लेकर कहा ऐसा लग रहा जैसे इनकी दुखती नस पर पुलिस ने उंगली रख दी है।
सीएम योगी के बयान पर अखिलेश ने कसा तंज
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सीएम योगी के बयान पर पलटवार करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में लिखा….जिनकी अपने दल में कोई सुनवाई नहीं, उनकी बातें कौन सुने, वैसे भी जाने वालों की बात का क्या बुरा मानना? जिनके शासन काल में महीनों आईपीएस फरार रहा हो, पंद्रह लाख प्रतिदिन की कमाई वाले थानों की चर्चा हो, भाजपाई खुद ही पुलिस का अपहरण कर रहे हों और दंड संहिता की जगह बुलडोजर संहिता ने ले ली हो, ‘कानून-व्यवस्था’ शब्द बनकर रह गये हों, न्यायालय की डपट खाना जिनकी आदत बन गई हो, वो मौन ही रहें तो बेहतर है।
Read more: Rahul Gandhi US Visit: टेक्सास यूनिवर्सिटी में पीएम मोदी और आरएसएस पर जमकर बरसे राहुल गांधी
मायावती ने बीजेपी-सपा को बताया चोर-चोर मौसेरे भाई
सुल्तानपुर एनकाउंटर मामले पर बीजेपी और सपा के बीच कानून व्यवस्था पर आरोप-प्रत्यारोप और एक दूसरे पर वार-पलटवार के बीच बसपा सुप्रीमो मायावती की भी एंट्री हो गई है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है…. यूपी के सुलतानपुर जिले में एनकाउन्टर की घटना के बाद से बीजेपी व सपा में कानून-व्यवस्था को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लगाये जा रहे हैं तथा अपराध, अपराधी व जाति के नाम पर जबरदस्ती की राजनीति की जा रही है, जबकि इस मामले में ये दोनों चोर-चोर मौसेरे भाई जैसे हैं…..बीजेपी की तरह सपा सरकार में भी तो कई गुना ज्यादा कानून-व्यवस्था का बुरा हाल था।
दलितों, अन्य पिछडे़ वर्गों, गरीबों व व्यापारियों आदि को सपा के गुण्डे, माफिया दिन-दहाड़े लूटते व मारते-पीटते थे, ये सब लोग भूले नहीं हैं। जबकि उत्तर प्रदेश में वास्तव में “कानून द्वारा कानून का राज” बीएसपी के शासन में ही रहा है। जाति व धर्म के भेदभाव के बिना लोगों को न्याय दिया गया….कोई फर्जी एनकाउन्टर आदि भी नहीं हुये।अतः बीजेपी व सपा के कानूनी राज के नाटक से सभी सजग रहें।