Technology: WhatsApp आए दिन अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स रोआउट करता रहता है. यही वजह है कि यूजर्स के लिए ये बहुत ही लोकप्रिय है. मीलों दूर बैठे लोग एक दूसरे से इसके जरिए कनेक्टेड रहते है. इसी बीच कंपनी ने यूजर्स के लिए एक खास फीचर का ऐलान किया है. अब ऐप में फोटो शेयर करना पहले से और भी ज्यादा आसान होने वाला है. अभी क्या होता है जब हम किसी को फोटो शेयर करते है तो हमें सबसे पहले चैट में दिए गए Attach बटन पर क्लिक करना होता है. WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप एक नए फीचर पेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार है जो यूज़र्स को अपने कॉन्टैक्ट के साथ पहले से और आसान तरीके से फोटो शेयर करने में मदद करेगा.
read more: SP ने जारी किया घोषणापत्र,किसान, महिलाओं और युवाओं के लिए किए खास ऐलान
किस तरह काम करेगा ये फीचर ?
आपको बता दे कि रिपोर्ट के मुताबिक यूज़र्स को सिर्फ अटैच फाइल बटन को थोड़ी देर तक दबा कर रखना होगा और ये उन्हें सीधे उनकी फोटो गैलरी में ले जाएगा. इससे यूज़र्स का फोटो गैलरी सेलेक्ट करने का समय बच जाएगा. आगे रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि यह फीचर कुछ यूज़र्स के लिए पहले ही शुरू हो चुकी है और जल्द ही बाकी यूज़र्स के लिए भी उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है. हालांकि आपको ये जानना जरूरी है कि वॉट्सऐप ने फिलहाल इसे लेकर किसी तरह की कोई ऑफिशियल जानकरी नहीं दी है.
कंपनी एक फीचर पर कर रही टेस्टिंग
बताते चले कि इसके अलावा WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक मेटा के स्वामित्व वाला ऐप यूज़र्स को नए स्टेटस अपडेट के बारे में अलर्ट करने के लिए अडिशनल फीचर की पेशकश कर रहा है. वॉट्सऐप मौजूदा समय में एक ऐसे फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जो यूज़र्स को उनके कॉन्टैक्ट से नए unseen स्टेटस अपडेट के बारे में अलर्ट करेगा, जिसे ऐप के आने वाले अपडेट में शामिल किया जाएगा. इस केस में में ऐसा माना जा रहा है कि हो सकता है कि अलर्ट तब मिले जब यूज़र किसी स्टेटस में मेंशन किया गया हो और उसने उस स्टेटस को न देखा हो.
read more: Patanjali भ्रामक विज्ञापन मामले में SC ने अपनाया सख्त रुख,रामदेव और बालकृष्ण का माफीनामा खारिज