शार्दुल ठाकुर जब बल्लेबाजी करने उतरे तो टीम इंडिया मुश्किल में थी। 121 के स्कोर पर भारत के छह बल्लेबाजों पवेलियन लौट चुके थे। इस बीच ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने बहादुरी दिखाते हुए बल्लेबाजी जारी रखी, जबकि एक गेंद उनके हेलमेट पर जोर से लगी थी।
SA vs IND: शार्दुल ठाकुर ने एकबार फिर विदेशी सरजमीं पर अपनी बल्लेबाजी से महफिल लूटी है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर 208 रन बना लिए। मोहम्मद सिराज (0 रन) और केएल राहुल (70 रन) नॉटआउट लौटे। पहले दिन भारत से पेसर प्रसिद्ध कृष्णा ने डेब्यू किया। पारी की शुरुआत में विराट कोहली और श्रेयस अय्यर को एक-एक जीवनदान मिला। वहीं, ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर के हेलमेट पर जेराल्ड कूट्जी की बॉल लगी, जिससे उनका कन्कशन प्रोटोकॉल करना पड़ा।
शार्दुल के सिर पर लगी बाउंसर…
Read more: इजरायली दूतावास के पास ब्लास्ट, जांच में जुटी पुलिस…
शार्दुल ठाकुर को साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी ने सिर पर गेंद मार दी। 44वें ओवर की पहली दो गेंद कोएत्जी ने ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी। फिर तीसरी गेंद करीब 143 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पटकी हुई फेंक दी। शार्दुल ने इसपर शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद हेलमेट पर सामने की तरफ जाकर लगी। हेलमेट होने के बाद भी शार्दुल के सिर पर सूजन आ गया। फिजियो ने आकर उन्हें चेक किया और हेलमेट भी बदला। इसकी वजह से मैच कुछ समय के लिए रूका रहा।
शुभमन गिल DRS लेने के कारण आउट हुए…
पहली पारी के 12वें ओवर में नांद्रे बर्गर ने शुभमन गिल को कॉट बिहाइंड करवाया। ओवर की पहली ही बॉल बर्गर ने लेग स्टंप पर शॉर्ट पिच फेंकी। शुभमन डिफेंस करने गए, लेकिन बॉल उनके ग्लव्स से लगकर विकेटकीपर के हाथ में चली गई। साउथ अफ्रीका ने कॉट बिहाइंट की अपील की लेकिन अंपायर ने नॉटआउट का फैसला दिया। साउथ अफ्रीका के कप्तान ने DRS लिया। रिप्ले में दिखा कि बॉल शुभमन के ग्लव्स से लगकर विकेटकीपर के हाथों में गई। अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा और शुभमन 2 रन बनाकर आउट हुए।
फिर रबाडा की गेंद लगी…
फिर कागिसो रबाडा के पारी के 47वें ओवर में शार्दुल को गेंद लग गई। इस बार उन्हें हाथ पर पट्टी बांधनी पड़ी। रबाडा की इस गेंद को शार्दुल डिफेंड करना चाह रहे थे, लेकिन वह सफल नहीं हुए और गेंद उनकी बाजू पर लगी। इसके कारण वह थोड़ा परेशान दिखे और कागिसो रबाडा ने अगली ही गेंद पर उन्हें डीन एल्गर के हाथों कैच करा दिया।