Maharashtra News: केंद्रीय गृह मंत्री अमति शाह द्वारा महाराष्ट्र में पुणे के बालेवाडी स्टेडियम में आयोजित बीजेपी महाधिवेशन में शरद पवार और उद्धव ठाकरे पर जमकर हमला बोला.अमित शाह ने कहा भारत में भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा सरगना भारत की राजनीति में कोई है तो वो शरद पवार हैं…इसमें मेरे मन में कोई कंन्फ्यूजन नहीं है मैं जनता को बताना चाहता हूं कि,इस देश में कोई भी सरकार में भ्रष्टाचार को संस्थागत करने का काम किया तो वो शरद पवार ने किया….ये मैं डंके की चोट पर कह रहा हूं।
अमित शाह के बयान पर पलटवार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा शरद पवार पर किए गए व्यक्तिगत हमले को लेकर विपक्षी महाविकास अघाड़ी के साथ-साथ सत्तारूढ़ सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से भी कड़ी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.अमित शाह के इस बयान पर अजीत पवार ने भले ही जुबान पर खामोशी रखी हो लेकिन उनके गुट के नेता अमित शाह की इस टिप्पणी से खासा नाराज नजर आ रहे हैं.अजित गुट के नेताओं का कहना है कि,शरद पवार देश के वरिष्ठ नेता हैं उन पर इस तरह की टिप्पणी करना उचित नहीं है।
सुप्रिया सुले ने बयान को बताया हास्यास्पद
एनसीपी (शरद पवार) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने कहा कि,उनका ये बयान ‘हास्यास्पद’ है.ये वही भाजपा सरकार है जिसने शरद पवार को 2017 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया था.सुप्रिया सुले ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा, शरद पवार या उद्धव ठाकरे का नाम लिए बिना भाजपा के लिए सुर्खियां नहीं बनती. उन्हें ये नजर नहीं आ रहा कि,सरकार ने उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया है।
Read more :Budget2024:बजट को लेकर AAP नेता Sanjay Singh ने सरकार पर बोला हमला, कहा-दिल्ली को…
अजित पवार गुट के विधायकों ने जताई आपत्ति
अजित पवार समर्थक एनसीपी के पिंपरी से विधायक अन्ना डी बनसोडे ने कहा कि,अमित शाह जैसे व्यक्ति की ओर से ऐसी टिप्पणियां उचित नहीं हैं.शरद पवार हमारे गुरु की तरह हैं और वो देश के सबसे बड़े नेताओं में से एक हैं लोग उनका बहुत सम्मान करते हैं उनके लिए ऐसी आलोचना बंद होनी चाहिए.सत्तारूढ़ एनसीपी के एक अन्य पूर्व विधायक विलास वी लांडे ने भाजपा को एक पत्र लिखकर गृह मंत्री की टिप्पणी की निंदा की और कहा कि,अपने पूरे जीवन में शरद पवार के ऊपर भ्रष्टाचार का एक भी दाग नहीं लगा है।
Read more :Budget 2024: युवाओं के लिए 4 करोड़ रोजगार, इंटर्नशिप और 20 लाख तक का लोन
संजय राउत ने जताई नाराजगी
वहीं उद्धव ठाकरे गुट के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने गृह मंत्री अमित शाह द्वारा उद्धव ठाकरे को औरंगजेब फैन क्लब का ‘प्रमुख’ कहे जाने पर नाराजगी जताते हुए कहा,लेकिन हम जिन्ना क्लब का हिस्सा नहीं थे….हम कभी पाकिस्तान में जिन्ना की कब्र पर नहीं गए न ही वहां नवाज शरीफ का जन्मदिन मनाने गए….देश में राष्ट्रवादी मुसलमानों का पक्ष लेने में कुछ भी गलत नहीं है….उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में बहुत योगदान दिया है और बहुत से लोगों ने बलिदान दिया है मगर भाजपा सिर्फ सांप्रदायिक समस्याएं ही पैदा करना चाहती है।