Maharashtra assembly elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद आने वाले दिनों में सियासी भूचाल तय है ऐसा इसलिए क्योंकि अजित पवार ने चुनाव के बीच जो बड़ा खुलासा किया उस पर शरद पवार (Sharad Pawar) ने मुहर लगा दी है।अजित पवार (Ajit Pawar) ने कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि,2019 में महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के लिए एक अहम बैठक अमित शाह के साथ हुई थी उस बैठक में देश के दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) भी मौजूद थे जिसमें शरद पवार भी शामिल हुए थे।
Read More: Maharashtra चुनाव से पहले Owaisi को झटका! भरे मंच पर ही पुलिस ने थमाया नोटिस…
अजित पवार के खुलासे पर शरद पवार ने लगाई मुहर
शरद पवार (Sharad Pawar) ने बताया कि,महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन से पहले हुई बैठक गौतम अडाणी के घर पर हुई थी लेकिन उस समय अडाणी (Gautam Adani) बैठक में मौजूद नहीं थे गृह मंत्री अमित शाह बैठक में थे उनकी तरफ से एनडीए में शामिल होने के लिए उनको कई तरह के प्रलोभन दिए गए थे कि, लेकिन उन्होंने मानने से इनकार कर दिया था शरद पवार ने बताया उनको बीजेपी के ऊपर बिल्कुल भरोसा नहीं था कि,बीजेपी अपने किए हुए वादों को उनके साथ निभाएगी इसलिए उन्होंने एनडीए का हिस्सा होने से मना कर दिया था।
गौतम अडाणी के घर पर हुई मीटिंग में अमित शाह भी थे मौजूद
आपको बता दें कि,हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अजित पवार ने बताया कि,2019 में एनसीपी के एनडीए में शामिल होने को लेकर एक मीटिंग हुई थी और यह मीटिंग गौतम अडाणी (Gautam Adani) के घर पर हुई थी जिसमें खुद शरद पवार भी शामिल हुए थे।अजित पवार (Ajit Pawar) के इस खुलासे के बाद से ही शरद पवार के जवाब का इंतजार किया जा रहा था जिस पर शरद पवार (Sharad Pawar) ने अब सफाई दी है।
BJP में शामिल होने के लिए दिए गए कई प्रलोभन
गौतम अडाणी (Gautam Adani) के घर पर हुई इस बैठक में अमित शाह शामिल हुए थे जिसको लेकर शरद पवार (Sharad Pawar) ने बताया उन्हें यह प्रलोभन दिया गया था कि,उनकी पार्टी के कई नेताओं के ऊपर केंद्रीय एजेंसियों की नजर है उनके खिलाफ केस चल रहे हैं अगर वे बीजेपी से हाथ मिलाते हैं को उनके सारे मामले रफा-दफा हो जाएंगे।शरद पवार ने बताया उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं से उस समय कहा था कि,उन्हें भरोसा नहीं है बीजेपी अपना वादा निभाएगी लेकिन उनके साथ नेताओं ने कहा क्यों न घोड़े का मुंह ही देख लिया जाए इसी बात पर वह उद्योगपति गौतम अडाणी के घर डिनर पर गए थे जहां अमित शाह भी मौजूद थे।