गाजियाबाद संवाददाता : प्रवीन मिश्रा
यूपी : गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाने में एक मंदिर के महंत और उनकी पत्नी ने फर्जी तरीके से साजिश रच कर जेल भेजे जाने के मामले 35 पुलिसकर्मियों और 3 अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कराया था । कोर्ट के आदेश के करीब 40 दिन बाद यह मुकद्दमा लोनी बॉर्डर थाने में पुलिस द्वारा दर्ज किया गया था।
READ MORE : शादी से नाराज भाई ने चाकू से हमला कर बहन को किया लहूलुहान…
बीती 3 जून को कोर्ट ने आरोपी पुलिस कर्मियों पर मुकद्दमा दर्ज करने के आदेश दिए थे ।हालांकि पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करने में पुलिस ने करीब 40 दिन का समय लगा दिया और 13 जुलाई को पुलिस कर्मियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में यह मुकद्दमा दर्ज किया गया था । हालांकि पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज होने के बाद महज 3 तीन में अपनी जांच पूरी कर मामले को गलत बताते हुए इसे खारिज किए जाने की रिपोर्ट कोर्ट को भेज दी है।
लोनी बॉर्डर मे बीती 13 तारीख को यह मुकद्दमा कोर्ट के आदेश के पालन में दर्ज किया गया था। जिसमे लोनी बॉर्डर थाने के पूर्व प्रभारी योगेंद्र पंवार सहित 11 ज्ञात और 23 अज्ञात पुलिस कर्मियों और 3 अन्य नामजद आरोपी जिनमे मनीष भाटी, बल्ली , विकास मावी के खिलाफ बेहद गंभीर धाराओं , जिनमे लूट, बलवा , चोट पहुंचाना, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी , तोड़फोड़ की धाराएं लगाई गई थी। लेकिन मुकद्दमा दर्ज होने के 3 दिन में पुलिस ने इस बड़े मामले की जांच पूरी कर ली और मामले में 16 जुलाई को ही खारिज रिपोर्ट कोर्ट को भेज दी है ।
READ MORE : लखनऊ में सड़क सुरक्षा में एक नई विधा ‘टेक्सचर सरफेसिंग’होगी शुरूआत …
पीडित महिला ने पुलिस पर लगाया ये आरोप
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पुलिस कर्मियों के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे में की गई विवेचना के दौरान, मौके और घटना स्थल के निरीक्षण, वादी और चश्मदीद के बयान स्वतंत्र गवाहों और अन्य साक्षी के आधार पर घटना का नहीं होना पाया गया है इसलिए इस मामले में खाद्य रिपोर्ट लगाकर 16 तारीख को कोर्ट के लिए भेज दी गई है।
वही पूरे मामले में शिकायतकर्ता दीपा शर्मा के अनुसार उसके पति मोनू शर्मा एक मंदिर के महंत हैं और घटना के दिन बीती 6 जुलाई को मंदिर में एक लड़की की शादी उनके द्वारा कराई जा रही थी तभी कुछ लोगों द्वारा उनसे मारपीट की गई और जब वह घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने चौकी पहुंचे तो पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज की और उल्टा उनके पति के साथ मारपीट और अब जाकर उनके पति को गिरफ्तार कर लिया पुलिस उनके घर पहुंच गई। वादी महिला का आरोप है कि पुलिस ने उसके साथ भी मारपीट और अभद्रता की।