बिहार (सरहसा): संवाददाता – शिवकुमार
सहरसा। बिहार के सहरसा में शुक्रवार को सिमराहा स्थित न्यू होरिजन इंटरनेशनल स्कूल में एस ओ एफ ओलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में सफल 250 बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया। पुरस्कार मिलने से बच्चों चेहरे में खुशी की लहर है।
मेडल पाकर बच्चों के खिलें चेहरे
एसओएफ ओलंपियाड दुनिया का बेहतर ओलंपियाड है ,जो सात विषयों में आयोजित होता है। इस प्रतियोगिता में पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के बच्चे शामिल होते हैं। यह प्रतियोगिता भारत के अलावा और 70 देशों में आयोजित किया जाता है। इसमें बच्चों को अंतरराष्ट्रीय स्कोर दिया जाता है। इंटरनेशनल, जोनल और स्कूल टॉपर को मेडल, प्रोत्साहन राशि और साथ ही सर्टिफिकेट दी जाती है। इस प्रतियोगिता परीक्षा में सफल नवदीप सिंह, रितिक झा, अंजली कुमारी, अंकित कुमार, आनंद बिहार, रूपेश राज, प्रीतम राज, आर्यन कुमारी, अभिषेक कुमार, सिद्धार्थ कुमार, नितिन कुमार, निधि कुमार, अन्नू कुमारी आदित्य कुमार को पुरस्कृत किया गया।
read more: विद्युत विभाग की लापरवाही, बाल-बाल बची बच्चों से भरी स्कूल कैब…
कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के बच्चें लेते है प्रतियोगिता में हिस्सा
स्कूल के प्राचार्य मनी भूषण की मानें तो इस प्रतियोगिता 1 टू 5 में पांच सब्जेक्ट की परीक्षा होती है। इससे ऊपर 3 से 12 तक 6 सब्जेक्ट की परीक्षा होती है। इसमें हमारे स्कूल से 350 बच्चे एपियर हुए थे जिसमें से 250 बच्चे को मेडल, गोल्ड मेडल, सिल्वर, आया है। पहले स्तर की परीक्षा विद्यालय में होती है और दूसरे स्तर की परीक्षा मुंगेर में हुई थी।
उन्होंने ये भी बताया कि 368 बच्चे इस परीक्षा में एपियर हुए थे, जिसमें 250 बच्चे को अवार्ड मिला था। किसी बच्चे को एक सब्जेक्ट का 12500 रुपया का चेक मिला है, किसी को साढ़े 22 हजार का तो किसी को 27 हजार का चेक मिला है। सबसे प्रमुख बात है कि इस बार स्कूल को ऐ ई एस अवार्ड मिला है। एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड जो पूरे वर्ल्ड में इंडिया के अलावा 70 देश मिलाकर 260 बच्चे को प्रदान किया जाता है। जिसमें हमारे स्कूल के दो बच्चे शामिल हैं। मनदीप सिंह और ओम राज को अवॉर्ड मिला है।