लखनऊ संवाददाता- मोहम्मद कलीम
लखनऊ। राजधानी में सेक्सटार्शन गिरोह का जाल तेजी से फैल रहा है। सेक्सटार्शन गिरोह ने 77 वर्षीय टेंट व्यापारी को ब्लैकमेल कर 82 हजार रुपये वसूल लिए। सेक्सटार्शन पीड़ित ने कृष्णानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
Read more: एंटी करप्शन टीम ने मिल्कीपुर में रिश्वत लेते लेखपाल को पकड़ा
व्हाटसएप पर वीडियो कॉल आई

सेक्सटार्शन : गीतापल्ली निवासी टेंट व्यापारी के मोबाइल पर अंजान नंबर से व्हाटसएप पर वीडियो कॉल आई। जिसे रिसीव करने पर एक युवती नजर आई। वृद्ध कुछ समझ पाते उससे पहले ही युवती ने कपड़े हटाने शुरू कर दिए। जिसे देख कर व्यापारी हड़बड़ा गए। उन्होंने तत्काल ही फोन डिस्कनेक्ट कर दिया। कॉल कटने के चंद सेकेंड बाद ही अन्जान नम्बर से कॉल आने लगी। कॉलर ने पुलिस अधिकारी के तौर पर परिचय देते हुए वृद्ध की वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड होने का दावा किया।
सेक्सटार्शन : 82 हजार रुपये जमा किए

पुलिस अधिकारी ने वृद्ध को धमकाते हुए कहा कि वीडियो अपलोड करने पर आपकी गिरफ्तारी की जानी है। जिसके लिए टीम निकल चुकी है। अगर दिक्कत से बचना चाहते हैं तो रुपये जमा कर दें। इसके बाद आरोपी ने व्यापारी को एक अकाउंट नम्बर दिया। जिसमें पीड़ित ने करीब 82 हजार रुपये जमा किए। इसके बाद भी रुपयों की मांग की जाती रही। व्यापारी के मुताबिक रुपये वसूलने के लिए जिस नम्बर से फोन आया था। टू कॉलर एप पर वह नम्बर एक रिटायर आईपीएस अधिकारी नाम से दिख रहा है। इंस्पेक्टर कृष्णानगर विक्रम सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।