कानपुर संवाददाता- Abhishek Dubey
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के कानपुर से रावतपुर थाना क्षेत्र से एक खबर सामने आ रही हैं। आपको बता दे कि एम ब्लॉक कच्ची मढैया में रहने वाले बिट्टू जिसकी उम्र 50 साल थी। वह एक गेस्ट हाउस में बतौर नौकर के करता था। लेकिन वहां सैलरी कम होने की वजह से उसने काम छोड़ दिया था और पास के ही एक निजी अस्पताल में काम करने लगा था। लेकिन प्रतिष्ठा गेस्ट हाउस के मालिक का लड़का लगातार उसको अपने गेस्ट हाउस में काम करने के लिए दबाव बना रहे थे।
Read more: संदिग्ध हालत में पुलिस ने युवक का शव किया बरामद, हत्या का मुकदमा दर्ज
बिट्टू के परिजनो को सूचना दी
परिजनों ने आरोप लगाया हैं कि 6 तारीख को शाम को गेस्ट हाउस संचालक ने बिट्टू को अगवा कर लिया। उसके बाद अपने अन्य अज्ञात साथियों के बिट्टू को पीटा इससे भी उनका मन नहीं भरा, तो उनके पैर के अंगूठे के नाखून को नोचा साथी ही गेस्ट कुत्तों से भी कटवाया। बिट्टू के अधमरे हो जाने के बाद उन्हें घर के पास ही फेंक कर चले गए। सुबह एक सफाई कर्मी देखा, तो उसने बिट्टू के परिजनो को सूचना दी।
जिला अस्पताल हैलट में भर्ती कराया
परिजनो ने बिट्टू को आनन फानन में कानपुर के जिला अस्पताल हैलट में भर्ती कराया लेकिन स्थिति नाजुक होने की वजह से इलाज के दौरान बिट्टू मौत की मौत हो गई। हालांकि इसकी जानकारी परिजनो ने 9 तारीख को रावतपुर थाने में दी पुलिस ने एप्लीकेशन लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया हालांकि पुलिस ने मुख्य आरोपियों समेत 3 को गिरफ्तार कर लिया हैं। एडीसीपी लखन यादव ने बताया है की चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया हैं। वह 302 समेत एससी एसटी का मुकदमा दर्ज किया गया हैं। साथ ही इनको रिमांड पर लेकर और आगे की भी जानकारी की जाएगी।