Ghaziabad Crime News : गाजियाबाद के थाना लोनी बॉर्डर इलाके में गुलाब वाटिका चौकी क्षेत्र के अंतर्गत डबल मर्डर से सनसनी मच गई, गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर क्षेत्र में मां और बेटे के शव बिस्तर पर खून से सने मिलने से उसे वक्त सनसनी मिल गई जब ऊपरी मजिल पर रहने वाले भाई और उसके परिवार को इसकी जानकारी हुई।गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के गुलाब वाटिका कॉलोनी में बुधवार सुबह घर में मां यशोदा देवी (65) और बेटे बिजेंद्र (35) का शव कमरे में बैड के ऊपर मिला है।
Read more : नहीं थम रहा कुत्तों का आतंक,मासूम को लिफ्ट में पपी ने काटा,कैमरे में हुई कैद घटना..
कमरे में शव खून से लथपथ मिले
दोनों के शव खून से लथपथ मिले हैं। दूसरे कमरे की अलमारी से नकदी और जेवरात गायब होने की बात भी निकलकर सामने आ रही है। मकान की दूसरी मंजिल पर यह घटना हुई है। तीसरी मंजिल पर बाकी परिवार सो रहा था। जबकि सबसे नीचे की मंजिल पर दुकानें बनी हुई है,सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। मृतक यशोदा देवी पत्नी हरि नारायण परिवार के साथ रहती थी। यशोदा के पति की करीब 10 साल पहले मौत हो चुकी है। यशोदा का बेटा बिजेंदर दिव्यांग था।
Read more : मनमानी कीमत पर शराब बेच रहे ठेकेदार,MRP से ज्यादा ले रहे कीमत
घर में घुसे और यशोदा और विजेंद्र की हत्या कर दी
मकान की तीसरी मंजिल पर बिजेंदर का भाई धर्मेंद्र अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रह रहा है। सुबह यशोदा और उसके बेटे बिजेंदर का शव कमरे में बेड के ऊपर मिला। दोनों लहूलूहान पड़े थे। धर्मेंद्र के बच्चे जब नीचे आए तो उन्हें घटना का पता चला। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। परिवार का आरोप है कि हत्यारे घर में घुसे और यशोदा और विजेंद्र की हत्या कर दी। माना जा रहा है देर रात किसी ने भारी वस्तु या हथियारों की मदद से वार कर दोनों की हत्या कर दी ऐसे में नीचे की मंजिल पर दुकान और ऊपर की मंजिल पर परिवार के अन्य लोगों के रहने के बावजूद किसी को इस हत्या की भनक न लगी ऐसे में पुलिस पूरे मामले को पारिवारिक रंजीश से जोड़ते हुए भी जांच को आगे बढ़ा रही है।
Read more : “देश कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार…”तेलंगाना में बोले पीएम
दोहरे हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा
थाना लोनी बॉर्डर के गुलाब वाटिका क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड के बाद धटना स्थल पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने धटना स्थल का निरीक्षण किया मोके पर पहुचे अधिकारियों ने परिजनों से पूछताछ के दौरान तमाम जानकारियां जुटाई फील्ड यूनिट द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की जा रही है, चेहरे पर चोट के निशान है, परिजनों ने बताया कि घर का सभी कीमती सामान सुरक्षित है जल्द ही दोहरे हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा ।