Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश अमरोहा के गजरौला निवासी बहुजन समाज पार्टी से बरेली व मुरादाबाद मंडल कोऑर्डिनेटर जाफर मलिक को अब पार्टी द्वारा उत्तराखंड प्रभारी के पद पर मनोनीत किया गया है। जिसके बाद उन्होंने आज अपने आवास पर प्रेस वार्ता की। जहां उन्होंने अपनी नई जिम्मेदारी के बारे में बताया। साथ ही बसपा सुप्रीमो मायावती के द्वारा दी गई जिम्मेदारी का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वाहन करने की बात कही।
Read More: IPL के 57वें मुकाबले में SRH vs LSG की भिड़ंत,कौन मारेगा बाजी?
जाफर मलिक लगभग 20 सालों से BSP से जुड़े
दरअसल हम आपको बता दें कि वरिष्ठ बसपा नेता जाफर मलिक को बहुजन समाज पार्टी हाई कमान ने एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई। मालूम रहे कि जाफर मालिक लगभग बीस सालों से बसपा पार्टी से जुड़े है। इस बीच उन्हें पार्टी द्वारा समय समय पर कई अहम पदों से भी नवाजा गया। वर्तमान में बसपा नेता जाफर मालिक बरेली व मुरादाबाद मंडल कोऑर्डिनेटर के पद पर कार्यरत भी है और पार्टी के हित में काम कर रहे थे। उनके कार्यों और पार्टी के प्रति सच्ची निष्ठा को देखते हुए पार्टी हाईकमान ने उन्हें अब उत्तराखंड का प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया है। जिसके चलते आज उन्होंने अपने निजी आवास पर पत्रकार वार्ता में बताया कि उन्हें बसपा पार्टी हाई कमान में उत्तराखंड प्रभारी बनाकर जो जिम्मेदारी दी है।
सुप्रीमो मायावती ने उन्हें जिम्मेदारी सौंपी
बताते चले कि, वह अपनी जिम्मेदारी निभाने का काम करेंगे और बसपा पार्टी द्वारा किए गए कार्यों को जन-जन तक दर्शाने का काम करेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है। वह उसे बखूबी निभाने का काम करेंगे और पार्टी के हित में सदैव तत्पर रहेंगे। साथ ही कहा कि मेरे लिए बहन जी और आकाश आनंद दोनों ही महत्व रखते हैं। मैं उनके आदेश का सदा पालन करूंगा और सर्व समाज के लोगों को बहुजन पार्टी में जोड़ने का काम करूंगा। उन्होंने बताया कि पूर्व सांसद दानिश अली ने कभी भी पार्टी के मुद्दों को संसद में नही उठाया और ना ही पार्टी की गाइडलाइन का पालन किया। जिसकी वजह से उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था.
Read More: ओपी राजभर को सताया बेटे की हार का डर,घोसी में BJP के पक्ष में की मतदान करने की अपील